INDW vs ENGW : इंग्लैंड से महिला टीम इंडिया को पहले मैच में क्यों मिली हार? हरमनप्रीत कौर ने बताए दो बड़े कारण

INDW vs ENGW : इंग्लैंड से महिला टीम इंडिया को पहले मैच में क्यों मिली हार? हरमनप्रीत कौर ने बताए दो बड़े कारण
हीथर नाइट और हरमनप्रीत कौर

Highlights:

इंग्लैंड की महिला टीम ने महिला टीम इंडिया को 38 रन से हराया

हरमनप्रीत कौर ने हार के दो बड़े कारण बताए

इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत दौरे (India Women vs England Women) पर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया को पहले टी20 मैच में 38 रन से हार का स्वाद चखाया. इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 197 रन बनाए थे और इसके जवाब में महिला टीम इंडिया सिर्फ 159 रन ही बना सकी. इस तरह हार के दो बड़े कारण मैच के बाद महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बता डाले.

 

हरमनप्रीत ने क्या कहा ?


इंग्लैंड की महिला टीम से मिलने वाली हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने पहला कारण बताया कि हमने अपने प्लान को फॉलो नहीं किया. हमारी टीम में नई गेंदबाज हैं और वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले काफी कुछ सीख जाएंगी. मैं जानती हूं कि ये काफी कठिन मैच था और उनकी बैटर काफी शानदार हैं. उन्होंने पिछले कई सालों से बढ़िया क्रिकेट खेला है.

 

हरमनप्रीत ने आगे दूसरा कारण बताते हुए कहा कि हमने गेंदबाजी विभाग में कुछ बदलाव किए हैं और जल्द ही हम मजबूत वापसी करेंगे. मैं अच्छी फील्डिंग की उम्मीद कर रही थी लेकिन जब आप काफी दिनों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहते हैं तो प्रेशर में ऐसा हो जाता है.  

 

 

198 रनों के चेज पर हरमनप्रीत ने अंत में कहा कि हम बढ़िया शुरुआत चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ इसके बाद भी मैच में हमने वापसी की थी लेकिन लास्ट के 10 ओवर में हम बढ़िया नहीं खेल सके. जिससे जीत दूर होती चली गई.

 

ऐसा रहा मैच का हाल 


वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने डानी व्याट (75) और नैट स्कीवर ब्रंट (77) की पारी से पहले खेलते हुए महिला टीम इंडिया को 20 ओवरों में 198 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में महिला टीम इंडिया 159 रन ही बना सकी और उसे तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में 38 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए रेणुका सिंह ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा ही सबसे अधिक 52 रन बना सकी. अब सीरीज का दूसरा मैच 9 दिसंबर को मुंबई के ही वानखेड़े मैदान में खेला जाएगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

LLC : गौतम गंभीर की तूफानी फिफ्टी से जीती इंडिया कैपिटल्स, गेल के 84 रन पर फिरा पानी, गुजरात हुई बाहर

400 और 501 रनों की पारी का कौन तोड़ेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड? ब्रायन लारा ने कोहली, रोहित नहीं इस भारतीय का लिया नाम

पाकिस्तान के नए कप्तान का हाहाकार, ऑस्ट्रेलिया जाते ही शान से ठोके 156 रन, पूरे दिन कोई नहीं ले सका विकेट