INDW vs ENGW: इंग्लैंड की महिला टीम ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, पहली बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट में इन तीन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

INDW vs ENGW: इंग्लैंड की महिला टीम ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, पहली बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट में इन तीन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
802 दिन बाद खेला जा रहा है टेस्ट मैच

Highlights:

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है

भारत ने टॉस जीत लिया है

टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है

साल 2021 में जब पहली बार भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड (INDW vs ENGW) के बीच टेस्ट मैच खेला गया था तब सबसे बड़ा सवाल यही था कि वीमेंस टेस्ट क्रिकेट का भविष्य क्या होगा. लेकिन अगले कुछ महीनों में भारत ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेला. लेकिन इसके बाद कई महीने बीत गए और टीम ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला. हालांकि 802 दिन के गैप के बाद भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच इकलौता टेस्ट मैच 4 दिन तक चलेगा. भारत ने इस मैच में टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.  दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है.


इंग्लैंड की टीम के पास टेस्ट मैच का अनुभव है क्योंकि टीम एशेज खेलती है. मैच से पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि ये 4 दिन वाला मैच है. ऐसे में आपको 2 दिन तक गेंदबाजी करनी होगी और ये देखना होगा कि कौन सी गेंदबाज गेंद कर सकती है. वहीं आपको लंबे समय तक बल्लेबाजी भी करनी होगी. हमारी टीम थोड़ी अलग है लेकिन मैं अपनी मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहूंगी. भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट में तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. इसमें जमाइम रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया और शुभा सतीश का नाम शामिल है.

 

 

 

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं. इसमें भारत ने एक भी नहीं और इंग्लैंड ने 1 मैच जीता है. इसके अलावा 4 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं.

 

इंग्लैंड ने रचा इतिहास


इंग्लैंड की महिला टीम जैसे ही मैदान पर उतरी टीम ने नया इतिहास बना दिया. इंग्लैंड की टीम अब 100 टेस्ट खेलने वाली पहली टीम बन गई है. इंग्लैंड ने अपना पहला ऑफिशियल टेस्ट 1934-35 में महिला एशेज में खेला था जहां टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे छोड़ा था.

 

इंग्लैंड की टीम ने अपने पिछले 99 मुकाबलों में सिर्फ 20 ही जीते हैं. इसमें टीम ने 15 मैच गंवाए हैं और 64 मैच ड्रॉ हुए हैं. टीम को अब तक न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम हरा नहीं पाई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का रिकॉर्ड 9-13 और भारत के खिलाफ 1-2 का है. इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 20 का है जबकि टॉप पर ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिाई टीम टॉप पर है.

 

इंग्लैंड की पूर्व बैटर जैन ब्रिटन महिला टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. इस बल्लेबाज ने 27 टेस्ट में कुल 1935 रन बनाए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर छार्लेट एडवर्ड्स हैं जिनके नाम 1676 है. इंग्लैंड की मैरी डगन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. उन्होंने 17 मैचों में कुल 77 विकेट लिए हैं.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 

इंग्लैंड : टैमी ब्यूमोंट, सोफी डंकले, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट, डेनिएल वैट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, केट क्रॉस, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल

 

भारत : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, जमाइमा रोड्रिग्स (डेब्यू), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश (डेब्यू) पूजा वस्त्राकर, रेनुका ठाकुर (डेब्यू), राजेश्वरी गायकवाड़
 

ये भी पढ़ें:

Exclusive | पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को क्यों सबक सिखाना चाहते थे मोहम्मद शमी, कहा- इनपर तो VIDEO बनाना था मुझे

Exclusive | पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को क्यों सबक सिखाना चाहते थे मोहम्मद शमी, कहा- इनपर तो VIDEO बनाना था मुझे

IND A vs SA A: हैट्रिक सहित भारतीय गेंदबाज ने जड़ा 'पंजा', साउथ अफ्रीका में काटा बवाल, टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में लौटा ये जांबाज