टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shamii) ने वर्ल्ड कप हार को लेकर पहली बार मीडिया में कुछ कहा है. भारत का तीसरे वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा करने का सपना उस वक्त टूट गया जब 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में टीम को हरा दिया. धांसू शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया अहमदाबाद की धीमी पिच पर फंस गई और कम स्कोर ही बना पाई. मिडिल ऑर्डर फेल हो गया. केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम सिर्फ 240 रन ही बना पाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारुओं की तरफ से ओपनर ट्रेविस हेड ने शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया को छठी बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा करवा दिया.
इस हार पर अब मोहम्मद शमी ने एजेंडा आज तक 2023 के मंच पर बड़ा बयान दिया है. वर्ल्ड कप हार को लेकर शमी ने कहा कि जब आप देश के लिए खेलते हैं तो आप पर काफी ज्यादा जिम्मेदारी होती है. लेकिन हम यही नहीं दिखाते कि हमपर कितना ज्यादा दबाव है.
हम दबाव नहीं दिखाते
शमी ने कहा कि पूरी टीम का फाइनल के लिए एक ही मंत्र था कि हमें रिजल्ट के बारे में नहीं सोचना है. पेसर ने कहा कि अंत में हमारे लिए कुछ अच्छा नहीं रहा और न ही किस्मत ने साथ दिया. शमी ने बताया कि हर कोई दबाव महसूस करता है और अपना प्लान लेकर चलता है. वहीं उस प्लान का इस्तेमाल कब और कैसे करना है ये भी हमें पता होता है. लेकिन जब हम दबाव में होते हैं तो हम इसकी झलक नहीं दिखाते. कई बार ऐसा हो जाता है कि खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं करते. लेकिन इसके पीछे कई सारे कारण होते हैं.
शमी ने इस दौरान ये भी कहा कि जब हम फाइनल में पहुंचे तो ड्रेसिंग रूम के भीतर सभी का एक ही मूड था कि हम सब इसमें एक साथ हैं. किसी पर ही अकेले का इल्जाम नहीं आएगा. बस हमें अपना बेस्ट देना है. लेकिन आप इसे एक बुरे दिन के तौर पर कह सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-