डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर विमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री कर ली है. निकी प्रसाद की अगुआई वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. अब भारतीय टीम अपने खिताब को बचाने के लिए दो फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उतरेगी. भारत ने 2023 में इंग्लैंड को हराकर ही इस टूर्नामेंट का पहला एडिशन जीता था. सेमीफाइनल में भारतीय टीम की बड़ी जीत की स्टार जी कमलिनी रहीं, जिन्होंने फिफ्टी लगाई. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने भारत को 114 रन का टार्गेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कमलिनी 56 रन पर नॉटआउट रहीं.
जी कमलिनी का कमाल
114 के जवाब में उतरी भारतीय टीम को पहला झटका 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर गोंगाडी त्रिशा के रूप में 60 रन के स्कोर पर लगाया. त्रिशा 29 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद ओपनर जी कमलिनी को दूसरे छोर पर सानिका चाल्के का साथ मिला और दोनों टीम को जीत दिलाने तक क्रीज पर टिकी रहीं. कमिलनी ने अपने अर्धशतकीय पारी में 8 चौके लगाए. वहीं सानिका 11 रन पर नाबाद रहीं. कमलिनी के बल्ले से विनिंग चौका निकला और उनके इस चौके के साथ ही इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वहीं टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई.
ये भी पढ़ें-