IND vs ENG: डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया की U19 T20 World Cup के फाइनल में एंट्री, इंग्‍लैंड को 9 विकेट से हरा टूर्नामेंट से किया बाहर

IND vs ENG: डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया की U19 T20 World Cup के फाइनल में एंट्री, इंग्‍लैंड को 9 विकेट से हरा टूर्नामेंट से किया बाहर
टीम इंडिया

Story Highlights:

टीम इंडिया अंडर 19 टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंची.

सेमीफाइनल में भारत ने इंग्‍लैंड को हराया.

डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को हराकर विमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में एंट्री कर ली है. निकी प्रसाद की अगुआई वाली टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. अब भारतीय टीम अपने खिताब को बचाने के लिए दो फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उतरेगी. भारत ने 2023 में इंग्‍लैंड को हराकर ही इस टूर्नामेंट का पहला एडिशन जीता था. सेमीफाइनल में भारतीय टीम की बड़ी जीत की स्‍टार जी कमलिनी रहीं, जिन्‍होंने फिफ्टी लगाई. पहले बैटिंग करते हुए इंग्‍लैंड ने भारत को 114 रन  का टार्गेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कमलिनी 56 रन पर नॉटआउट रहीं. 

जी कमलिनी का कमाल

114 के जवाब में उतरी भारतीय टीम को पहला झटका 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर गोंगाडी त्रिशा के रूप में 60 रन के स्‍कोर पर लगाया. त्रिशा 29 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद ओपनर जी कमलिनी को दूसरे छोर पर सानिका चाल्‍के का साथ मिला और दोनों टीम को जीत दिलाने तक क्रीज पर टिकी रहीं. कमिलनी ने अपने अर्धशतकीय पारी में 8 चौके लगाए. वहीं सानिका 11 रन पर नाबाद रहीं. कमलिनी के बल्‍ले से विनिंग चौका निकला और उनके इस चौके के साथ ही इंग्‍लैंड  की टीम टूर्नामेंट से  बाहर हो गई. वहीं टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई.

ये भी पढ़ें- 

'शायद मैं काबिल नहीं था', टीम इंडिया से 2 साल पहले बाहर किए गए धुरंधर का संन्यास, आखिरी मैच में बयां की पीड़ा, कहा- अन्याय...