आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को हराकर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है. इस तरह नीदरलैंड्स के खिलाफ सात विकेट से वर्ल्ड कप में मिलने वाली चौथी जीत के बाद अफगानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने अपनी मां को लेकर बड़ा खुलासा कर डाला.
तीन महीने पहले हुआ मां का निधन
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल को लेकर कहा कि हम सेमीफाइनल में जाने के लिए पूरजोर कोशिश कर रहे हैं. अगर हम ऐसा कर देते हैं तो ये हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. मैंने तीन महीने पहले अपनी मां को खोया है. जिससे मेरा परिवार दर्द में हैं और अगर सेमीफाइनल में जाते हैं तो उनका दर्द मैं कम कर सकता हूं. ये पहले मेरे देश और बाद में मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी बात होगी.
वहीं बाद में हशमतुल्लाह शाहिदी ने आगे कहा कि ये जीत मैं उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं. जिनके हालात पाकिस्तान से निकाले जाने पर काफी खराब है. उन सभी के वीडियो देखकर जो दर्द होता है. उसे बयां नहीं कर सकता. ये जीत उन्हीं रिफ्यूजी लोगों को समर्पित करता हूं.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से है मुकाबला
वहीं वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की बात करें तो उनकी टीम अभी तक सात मैचों में चार जीत से आठ अंक लेकर पांचवें स्थान पर आ गई है. जबकि उसका नेट रन रेट -0.330 का है. अफगानिस्तान को अगेर सेमीफाइनल में जाना है तो बाकी दो मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. हालांकि उसके दो बड़े मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से है. जिनके आगे जीत दर्ज करने के लिए अफगान खिलाड़ियों को अपना सबकुछ दांव पर लगाना होगा.
ये भी पढ़ें :-