SA vs AFG: अफगानिस्‍तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीता, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

SA vs AFG: अफगानिस्‍तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीता, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्‍तान के बीच मुकाबला

Highlights:

अफगानिस्‍तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्‍तान (South Africa vs Afghanistan) की टीम वर्ल्‍ड कप (World Cup) के 42वें मुकाबले में आमने सामने है. साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है. उसका सामना सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से होगा. ऐसे में अफगानिस्‍तान के खिलाफ उसने पास अपनी सेमीफाइनल की तैयारियों को जांचने का मौका है. वहीं अफगानिस्‍तान ने भी इस वर्ल्‍ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल की रेस में अपनी जगह बनाई. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

इस मुकाबले का टॉस अफगानिस्‍तान के पक्ष में रहा और पहले बल्‍लेबाजी चुनी. अफगानिस्‍तान ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं साउथ अफ्रीका ने 2  बदलाव किए. जानेसन और शम्‍सी को आराम दिया गया है. उनकी जगह कोएजी (Gerald Coetzee) और फेहलुकवायो को मौका दिया गया है. 

 

साउथ अफ्रीका की प्‍लेइंग इलेवन:  टेंबा बावूमा, गेराल्‍ड कोएजी, क्विंटन डि कॉक, हेनरिक क्‍लासन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, फेकुलवायो, लुंगी एंगिडी, रासी वान डुसैं, कगिसो रबाडा 

अफगानिस्‍तान की प्‍लेइंग इलेवन:  हशमतुल्लाह शाहिदी, उमरजजाई,  इब्राहिम जादरान, इकराम अलीखिल, मोहम्‍मद नबी, मुजीब उर रहमान , नूर अहमद,  गुरबाज, रहमत शाह,  राशिद खान, नवीन उल हक 

 

अफगानिस्‍तान का बाहर होना तय 

साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. 8 मैचों में से 6 में उसने जीत दर्ज की, जबकि 2 मुकाबले गंवा. वहीं अफगानिस्‍तान की बात करें तो 8 में से 4 मुकाबले जीतकर वो छठे स्‍थान पर है. उसका सेमीफाइनल का रास्‍ता न्‍यूजीलैंड की श्रीलंका के खिलाफ जीत से मुश्किल  हो गया है. अफगानिस्‍तान को आगे के सफर के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 400 से भी बड़ी जीत की जरूरत है, जो उसके लिए असंभव लग रहा है. 

 

ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने का वसीम अकरम ने दिया नायाब फ़ॉर्मूला, कहा - इंग्लैंड की टीम को टाइम्ड आउट...

World Cup 2023 के बाद टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे सूर्यकुमार यादव या ऋतुराज गायकवाड़, जानें क्या है मामला

टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी! भारत से सेमीफाइनल के लिए न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने अभी से कहा - अब समय बताएगा कि...