AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोहरा शतक ठोकने वाले को आराम, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोहरा शतक ठोकने वाले को आराम, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी चुनी हैमिचेल स्टार्क और मैक्सवेल को आराम दिया गया हैबांग्लादेश के लिए ये मैच जीतना जरूरी

टूर्नामेंट की शुरुआत में पहले दो मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 6 मैच जीतकर ये साबित कर दिया कि दूसरी टीमें इस टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती. ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है जहां पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं दूसरी तरफ सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के किए क्वालीफाई करना चाहेगी. बांग्लादेश की टीम बिना शाकिब अल हसन के खेल रही है. वो चोट के चलते वापस बांग्लादेश लौट चुके हैं. ऐसे में टीम की कमान शांतो के हाथों में है. पैट कमिंस ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को आराम दिया गया है और स्टीव स्मिथ, शॉन एबॉट को मौका मिला है. वहीं बांग्लादेश में नासुम अहमद को मौका मिला है जबकि शाकिब मैच से बाहर हैं.

हेड टू हेड

 

वर्ल्ड कप में दोनों टीम 4 बार भिड़ी हैं. 3 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते, जबकि 2015 वर्ल्ड कप में हुआ एक मुकाबला रद्द हो गया था. बांग्लादेश को अब तक वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का इंतजार है. दोनों टीमों के बीच 1999, 2007 और 2019 वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ.

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

 

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023: 'पाकिस्‍तान जिंदाभाग...' , सहवाग ने ली पाकिस्‍तान की मौज, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग
PAK vs ENG : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सेमीफाइनल में जाने का बताया प्लान, कहा - अंधाधुंध फायरिंग और फखर जमां अगर...