ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मुकाबले में कई कैच छूटे तो कई विवाद भी सामने आए. लेकिन एक विवाद ऐसा भी था जिसकी चर्चा शायद लंबी चले. हम मार्कस स्टोइनिस के आउट होने के तरीके की बात कर रहे हैं. 18वें ओवर में कगिसो रबाडा गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद रबाडा ने दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टोइनिस को लेग स्टंप पर फेंकी जो कि और बाहर की ओर जा रही थी. स्टोइनिस ने बल्ला लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके कमर के बिल्कुल नजदीक से होकर गुजरी. विकेटकीपर डी कॉक ने कैच लपक लिया.
इसके बाद मामला थर्ड अंपायर तक पहुंचा. थर्ड अंपायर ने जब री-प्ले देखा, तो उसमें दिख रहा था कि स्टोइनिस का दायां हाथ गेंद के कॉन्टैक्ट में था, लेकिन तब स्टोइनिस का हाथ बल्ले को नहीं छू रहा था. उनका बायां हाथ सिर्फ बल्ले के हैंडल पर था. लेकिन रीप्ले में स्पाइक दिखी. और थर्ड अंपायर को लगा कि गेंद के ग्लव्स में लगते वक्त उनका ग्लव बल्ले को छू रहा था और इसी आधार पर उन्हें आउट दे दिया गया. नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े लाबुशेन इसे देख चौंक गए. वहीं स्टोइनिस ने भी काफी समय तक ऑन फील्ड अंपायर से बात की. हालांकि अंत में उन्हें जाना पड़ा. इसके बाद ड्रेसिंग रूम में भी स्टोइनिस ने पैड नहीं खोले थे और लगातार कोच से बात करते रहे.
ऑस्ट्रेलिया को चाहिए जवाब
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लाबुशेन ने कहा कि, अंपायरों को बिल्कुल पता नहीं था कि क्या चल रहा है. देखने पर ऐसा लगा कि, गेंद उस ग्लव से टकराई जो बल्ले से संपर्क में नहीं था. लाबुशेन ने आगे कहा कि, अंपायर कंफ्यूज थे. उन्हें वही दिखा जो हमें दिखा.मेरे हिसाब से उनका हाथ बल्ले के संपर्क में नहीं था. मार्नस और मैं अंपायर से बार बार यही पूछ रहे थे कि क्या उन्होंने इसे ठीक से देखा है. लेकिन उन्होंने उसे करीब जूम से नहीं देखा.
लाबुशेन ने आगे कहा कि, मैं इसके बाद काफी ज्यादा कंफ्यूज हूं और मैं जानता हूं कि हमें इस मुद्दे पर सफाई मिलेगी. ये वर्ल्ड कप है और हम छोटी वजहों से नहीं चाहते कि कोई बड़ा नतीजा ऐसा निकले जो मैच का रिजल्ट बदल दे. बता दें कि स्टोइनिस के अलावा स्टीव स्मिथ भी विवादित फैसले का शिकार हो गए. वो lbw आउट हुए लेकिन पहले देखने पर लग रहा था कि गेंद बाहर जा रही है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दो मुकाबले गंवा चुकी है. पहले मुकाबले में टीम को भारत ने मात दी थी और फिर दूसरे मुकाबले में टीम को साउथ अफ्रीका ने हराया. ऐसे में आने वाले समय में अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी नहीं करती है तो टीम का खेल खराब हो सकता है.
ये भी पढ़ें:
IND vs PAK: 14 अक्टूबर को हैं बारिश के आसार, अहमदाबाद में खराब हो सकता है मौसम, जानें पूरी वेदर रिपोर्ट
बड़ी खबर: शुभमन गिल के बाद ये भारतीय भी हुआ डेंगू का शिकार, भारत-पाकिस्तान मुकाबले से रहेगा दूर