AUS vs BAN: मार्श की 177 रन की शानदार पारी ने दिलाई ऑस्‍ट्रेलिया को जीत, सेमीफाइनल से पहले बढ़ाई साउथ अफ्रीका की टेंशन

AUS vs BAN: मार्श की 177 रन की शानदार पारी ने दिलाई ऑस्‍ट्रेलिया को जीत, सेमीफाइनल से पहले बढ़ाई साउथ अफ्रीका की टेंशन
मिचेल मार्श का शतक

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया ने बांग्‍लादेश को हराया

मिचेल मार्श ने ठोका शतक

ऑस्‍ट्रेलिया ने वर्ल्‍ड कप 2023 (World Cup) का अपना आखिरी लीग मैच भी जीत लिया है. सेमीफाइनल में पहले ही जगह पक्‍की कर चुकी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने बांग्‍लादेश के खिलाफ अपनी सेमीफाइनल की तैयारी को परखा और इस अहम मैच में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज जमकर चले. मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने कमाल की पारी खेली और उनकी पारी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने बांग्‍लादेश को  8 विकेट से हरा दिया. हालांकि मार्श दोहरे शतक से चूक गए. वो  177 रन पर नॉट आउट रहे,  मगर उनकी पारी ने साउथ अफ्रीका की टेंशन बढ़ा दी है.


बांग्‍लादेश की टीम पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी. बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों ने भी टूर्नामेंट से बाहर जाते जाते अपना दम दिखाया और ऑस्‍ट्रेलियाई अटैक के सामने 8 विकेट पर 306 रन बना दिए. इस लक्ष्‍य को ऑस्‍ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 32 गेंद पहले हासिल कर लिया. बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजी की बात करें तो तौहीद ह्रदय ने 74 रन, कप्‍तान नजमुल ने 45 रन के अलावा तंजिद और  लिटन दास ने 36- 36 रन की पारी खेली. मिचेल मार्श काफी महंगे साबित हुए. उन्‍होंने 4 ओवर में 48 रन लुटाए. 

 

खराब शुरुआत के बाद संभली टीम


इसके बाद जवाब में उतरी ऑस्‍ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहला विकेट 2.5 ओवर में ट्रेविस हेड के रूप में गंवा दिया. हेड महज 11 रन  ही बना पाए. पहला विकेट जल्‍दी गिरने के बाद डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पारी संभाली और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. 22.1 ओवर में वॉर्नर 61 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए. मुस्‍तफिजुर रहमान ने इस बड़ी साझेदारी को तोड़ा. 

 

 

 

साउथ अफ्रीका की बढ़ी टेंशन

 

वॉर्नर के पवेलियन लौटने के बाद मार्श को स्‍टीव स्मिथ का साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम को जीत दिला दी. मार्श 177 रन तो स्मिथ 63 रन पर नॉट आउट रहे. ऑस्‍ट्रेलिया की इस जीत से साउथ अफ्रीका की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी, क्‍यों‍कि सेमीफाइनल में दोनों आमने सामने होगी और सेमीफाइनल से ठीक पहले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने कमाल दिखा दिया.

 

ये भी पढ़ें:

वर्ल्ड कप के बीच ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय उपमहाद्वीप की टीमों पर बोला तगड़ा हमला, कहा- उनमें कलह, अंदरुनी खींचतान होती है

World Cup 2023: नीदरलैंड्स के खिलाफ चला रोहित का बल्ला तो टूट जाएंगे ये 7 बड़े रिकॉर्ड, सचिन भी छूट जाएंगे पीछे

भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल से पहले विव रिचर्ड्स का खास मैसेज, कहा- अगर मैं उनके ड्रेसिंग रूम में होता न..