AUS va ENG: मार्श और मैक्‍सवेल बाहर, इंग्‍लैंड के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया का बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

AUS va ENG: मार्श और मैक्‍सवेल बाहर, इंग्‍लैंड के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया का बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन
ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच मुकाबला

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच मुकाबला

इंग्‍लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) के 36वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इंग्लिश टीम का इस टूर्नामेंट में सफर लगभग खत्‍म हो गया है, मगर ऑस्‍ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है और उसे अहमदाबाद में इंग्‍लैंड के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इस मुकाबले में इंग्‍लैंड ने उसे पहले बल्‍लेबाजी के लिए. पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद इंग्लिश टीम अपना सम्‍मान बचाने उतरी है और इस अहम मुकाबले में उसने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि खराब शुरुआत के बाद कमबैक करने वाली ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं.

 

मिचेल मार्श और ग्‍लेन मैक्‍सवेल (Glenn maxwell) को बाहर है. उनकी जगह कैमरन ग्रीन और मार्कस स्‍टोइनिस की एंट्री हुई है. इस टूर्नामेंट में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के प्रदर्शन की बात करें तो 6 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ वो तीसरे स्‍थान पर है. 

 

दोनों टीमों का प्रदर्शन

 

टूर्नामेंट में ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब हुई थी. भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती 2 मैच ऑस्‍ट्रेलिया हार गई थी, मगर इसके बाद उसने वापसी की और श्रीलंका, पाकिस्‍तान, नेदरलैंड्स और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की. वहीं इंग्‍लैंड को बांग्‍लादेश के खिलाफ ही एकमात्र जीत  मिली. जबकि न्‍यूजीलैंड, अफगानिस्‍तान, साउथ अफ्रीका,  श्रीलंका और भारत के हाथों हार मिली. 

 

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्‍टोइनिस, पैट कमिंस, मिचेल स्‍टार्क, एडम जम्‍पा, जॉश हेजलवुड

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्‍टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्‍टोक्‍स, जॉस बटलर, मोईन अली, लियम लिविंगस्‍टन, क्रिस वोक्‍स, डेविड विली, आदिल रशिद, मार्क वुड 

 

ये भी पढ़ें:

श्रीलंका क्रिकेट में मचा बवाल, भारत ने 302 रन से दी मात तो बोर्ड ने लगाई क्लास, मैनेजमेंट से लेकर खिलाड़ियों के चयन पर मांगा जवाब

बड़ी खबर: सेमीफाइनल से पहले भारत को तगड़ा झटका, हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस