आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में जब सभी टीमें लगभग अपने-अपने आधे मुकाबले खेल चुकी हैं. इसके बाद कुछ रोमांचक मैच भी देखने को मिल रहे हैं. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia vs New Zealand) के बीच भी बेहद ही रोचक मुकाबला हुआ. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भले ही 389 रनों के चेज में न्यूजीलैंड को महज पांच रन से हरा डाला. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम से सभी फैंस का दिल जीता. हालांकि न्यूजीलैंड की हार के बाद उनके धाकड़ खिलाड़ी जेम्स नीशम का चार साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने मर जाने की बात कहते हुए खिलाड़ी न बनने की सलाह दे डाली थी. इसी खिलाड़ी के सामने फिर से रोचक माहौल बना और ऑस्ट्रेलिया के सामने अंत में नीशम रन आउट हो गए तो उनकी टीम को हार का सामना भी करना पड़ा.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 388 रन
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में वापसी करने वाले ट्रेविस हेड (109) ने शानदार शतकीय पारी खेली. जबकि डेविड वॉर्नर ने भी 81 रनों की पारी से उनका साथ निभाया. इन दोनों की बैटिंग से ऑस्ट्रेलिया ने 49.2 ओवर में ऑलआउट होने तक 388 रनों का विशाल स्कोर बना डाला.
रोमांचक मोड़ पर आउट हुए नीशम
वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े 389 रनों के टारगेट के पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने 89 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड मैच में बनी रही और उसे अंत में जीत के लिए 6 गेंदों पर 19 रन चाहिए थे. तभी ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतिम ओवर लेकर मिचेल स्टार्क आए और उनकी पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने सिंगल लिया. इसके बाद दूसरी गेंद वाइड के साथ बाउंड्री पार कर गई. जिससे न्यूजीलैंड को एक गेंद के साथ 5 रन फ्री में मिले. लीगल दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर नीशम ने दो-दो रन लिए. लेकिन पांचवीं गेंद पर नीशम गैप में गेंद को नहीं धकेल सके और दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. इस तरह नीशम अंत समय में 39 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के से 58 रन बनाकर चलते बने. उनके आउट होने के बाद अंतिम गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए छह रन की दरकार थी मगर लॉकी फर्ग्युसन एक रन भी नहीं बना सके और ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से रोमांचक मैच को अपने नाम कर डाला.
चार साल पहले क्या हुआ था ?
इस तरह 389 रनों के चेज में न्यूजीलैंड की हार के बाद उनके खिलाड़ी जेम्स नीशम का वही चार साल पुराना ट्वीट वायरल हुआ. जब साल 2019 का वर्ल्ड कप फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इसमें मुकाबला सुपर ओवर में भी टाई रहा था और अंत में अधिक बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड को चैंपियन घोषित कर दिया गया था. इस नाटकीय हार के बाद ही नीशम ने ट्वीट किया था कि बच्चों को खेल नहीं खेलना चाहिए. बेकिंग या कुछ और कर लो फिर 60 साल की उम्र में मोटे होकर मर जाओ, मगर खिलाड़ी मत बनना.
ये भी पढ़ें :-