आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में इंग्लैंड की टीम को अब ऑस्ट्रेलिया ने भी हरा डाला. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 286 रन बनाए थे. इस तरह 287 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 253 रनों पर समेट दिया. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 33 रनों की जीत के साथ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा डाला है. ऑस्ट्रेलिया ने सांतवें मैच में पांचवीं जीत दर्ज कर डाली. जिससे 10 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे पायदान पर काबिज है. वहीं इंग्लैंड की टीम को सांतवें मैच में छठवीं हार का सामना करना पड़ा. जिससे पिछली बार साल 2019 की वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड इस बार सबसे निचले पायदान पर काबिज है. अब उसे आईसीसी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में जाना है तो बाकी के दो मुकाबलों में से एक में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. जबकि बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बाकी मैचों में हार की दुआ करनी होगी. जिससे इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में टॉप-8 में आ सकती है. क्योंकि आईसीसी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को मिलाकर टॉप-8 टीमें क्वालीफाई करेंगी.
19 पर इंग्लैंड के दो बल्लेबाज गए पवेलियन
287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की बल्ल्लेबाजी एक बार फिर से उम्मीद के मुताबिक़ नहीं रही और उसके 19 रन तक दो बड़े बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0) और जो रूट (13) जल्दी चलते बने. इसके बाद डेविड मलान और बेन स्टोक्स ने पारी को संभाला. स्टोक्स और मलान के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई. जिससे इंग्लैंड की टीम संभलती नजर आ रही थी. लेकिन फिर से गुच्छे के रूप में विकेट गिरे.
गुच्छे के रूप में गिरे इंग्लैंड के विकेट
वोक्स और रशीद ने रोचक बनाया मैच
186 पर सात विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड के लिए अंत में क्रिस वोक्स और आदिल रशीद मैच को काफी आगे तक लेकर चले गए. लेकिन तभी पारी के 48वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में क्रिस वोक्स 33 गेंद पर चार चौके और एक छक्के से 32 रन बनाकर वह चलते बने. जिससे इंग्लैंड को 12 गेंद में जीत के लिए जहां 34 रन चाहिए थे. वही ऑस्ट्रेलिया बस एक विकेट दूर कड़ी थी. इसके बाद पारी के 49वें ओवर की पहली गेंद पर हेजलवुड ने रशीद (20 रन) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को 33 रन से जीत दिला डाली. जिससे इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवरों में 253 रनों पर सिमट गई और उसे 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक तीन विकेट एडम जम्पा जबकि दो-दो विकेट मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने चटकाए.
38 रन पर ऑस्ट्रेलिया के गिरे दो विकेट
अहमदाबाद के मैदान में मैच में इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो कि सही भी रहा और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (11) व डेविड वॉर्नर (15) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे ऑस्ट्रेलिया के 38 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला.
286 रन ही बना सकी ऑस्ट्रेलिया
स्मिथ और लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी आदिल रशीद ने स्पिन के जाल में स्मिथ को फंसाया और वह 52 गेंदों में तीन चौके से 44 रन बनाकर चलते बने. जबकि लाबुशेन ने धमाका जारी रखा और उन्होंने 83 गेंदों में सात चौके से 71 रन की पारी खेली. दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन अंत में नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए कैमरन ग्रीन ने 32 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 35 रनों की पारी खेली. जबकि एडम जम्पा ने 19 गेंदों पर चार चौके से 29 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में ऑलआउट होने तक 286 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक चार विकेट क्रिस वोक्स ने जबकि दो-दो विकेट मार्क वुड और आदिल रशीद ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-