पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली. बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. इस मुकाबले में फखर जमां का बल्ला खूब चला. उन्होंने 74 गेंदों पर 81 रन बनाए. हालांकि कप्तान बाबर फेल रहे. वो महज 9 रन ही बना पाए. उनकी कप्तानी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी की भी आलोचना होने लगी है. इसी बीच शाहिद अफरीदी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो बाबर आजम के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
बाबर का रन बनाना अलग चीज है, मगर उनके स्कोर से मैच जीतना अलग बात है. विराट कोहली, केएल राहुल वो लोग क्या करते हैं, वो अपने रन भी बनाते हैं, गेंद भी खेलते हैं और टीम को जीत भी दिला देते हैं. उन्होंने पहले भी उनसे बात की. वो खुद बाबर के फैन हैं, मगर कई बार लोगों को ये समझाना मुश्किल होता है कि वो क्या चाहते हैं.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा-
हम कहते हैं कि बाबर बड़े प्लेयर हैं, मगर बड़े प्लेयर को परफॉर्म भी करना होता है. उस जगह पर पहुंच तो जाते हैं, मगर उसे मेंटेन भी करना होता है. बाबर आजम को देखकर ये लगना चाहिए कि वो मैदान के अंदर जा रहे हैं तो अब मैच जितवा कर ही आएंगे, मगर उनके मैदान में जाने से जीत वाली फीलिंग नहीं आती. उनके मैदान में जाने से सिर्फ यही फीलिंग आती है कि वो 50- 60 रन बना लेंगे.
ये भी पढ़ें
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका मैच से पहले दोपहर में दो घंटे तक की प्रैक्टिस पर टीम इंडिया के बॉलर्स को नहीं खेला, जानिए क्यों
Video: पाकिस्तानी टीम DRS पर कंफ्यूज, बाबर-शाहीन नहीं ले पाए फैसला तो रिजवान ने की बचकानी हरकत, देखिए कैसे हुई जगहंसाई
Video: 'अरे इसको तो बंगाली आती है!', एमएस धोनी ने सुनाया ऐसा किस्सा जिसमें उड़ गए थे बांग्लादेश टीम के होश