फखर जमां (Fakhar zaman) के तेज तर्रार शतक की वजह से पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का अहम मैच जीतने में सफल रही. फखर अगर तेज तर्रार पारी नहीं खेल पाते तो न्यूजीलैंड के दिए 402 रन के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान की पारी पीछे ही रह जाती है और फिर बारिश के कारण डकवर्थ लुइस नियम लागू होने के बाद मैच नहीं जीत पाती, मगर फखर की तूफानी पारी ने पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 21 रन आगे रखा. जिस वजह से डकवर्थ के बाद पाकिस्तान को 25.3 ओवर में 180 का टारगेट मिला तो बाबर की टीम ने बाजी मार ली.
पाकिस्तान की जीत के बाद बाबर ने उस चैट का खुलासा किया, जो फखर के साथ ड्रेसिंग रूम में हुई. कप्तान के बताया कि जब उन्होंने बल्लेबाजी शुरू की तो उन्हें पूरा विश्वास था. ड्रेसिंग रूम में उनके बीच ये बात हुई थी कि उन्हें एक अच्छी पार्टनरशिप की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम था कि बारिश मैच को प्रभावित करेगी, मगर इतनी ज्यादा की उम्मीद नहीं थी. उनकी प्लानिंग एक अच्छी पार्टनरशिप बनाने की थी.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
बाबर ने कहा कि वो सिर्फ फखर को स्ट्राइक देना चाहते थे. उनका कहना है कि ड्रेसिंग रूम में उन्होंने फखर को कहा था कि यदि वो 15 ओवर खेल लेते हैं तो वो आगे हो जाएंगे. बाबर ने पूरा क्रेडिट फखर को दिया. उनका कहना है कि उन्हें पता था कि छोटी बाउंड्री है और उन्होंने इसका इस्तेमाल किया. वो सिर्फ 100 फीसदी देने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: