नीदरलैंड्स के खिलाफ लाइव मैच में बाबर आजम ने हारिस रऊफ को जड़ा थप्पड़,VIDEO वायरल

नीदरलैंड्स के खिलाफ लाइव मैच में बाबर आजम ने हारिस रऊफ को जड़ा थप्पड़,VIDEO वायरल
थप्पड़ का वीडियो वायरल

Highlights:

पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को पहले मैच में हरा दियाबाबर आजम पूरी तरह फेल रहेबाबर ने बीच मैच में रऊफ को थप्पड़ जड़ दिया

पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत धांसू तरीके से की है. टीम ने अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स को 81 रन से मात दी. हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान और सऊद  शकील ने 68- 68 रन की पारी खेली और 49 ओवरों में 286 रन ठोके. हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की और नीदरलैंड्स की टीम को 41 ओवरों में 205 रन पर रोक दिया.

 

रऊफ ने की कमाल की गेंदबाजी


इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने भारतीय जमीन पर पहली बार जीत हासिल की है. लेकिन टीम के कप्तान बाबर आजम पूरी तरह फेल रहे और 18 गेंद पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. कॉलिन एकरमैन ने तीसरी गेंद पर उन्हें आउट किया. लेकिन इन सबके बावजूद बाबर आजम ने बीच मैच में कुछ ऐसा किया जिससे वो चर्चा में आ गए हैं. बाबर ने अपने ही गेंदबाज हारिस रऊफ को बीच मैच में थप्पड़ मार दिया.

 

 

 

बाबर आजम से पड़ा थप्पड़


दूसरी पारी की बात करें तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे. तभी बाबर आजम ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. फैंस ये सब देखकर चौंक गए. वहीं इसका वीडियो भी तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गया. हालांकि वीडियो को करीब से देखने के बाद पता चला कि बाबर ने रऊफ के साथ मजाक किया. रऊफ पाकिस्तान के बेस्ट गेंदबाज हैं और उन्होंने इस मैच में 43 रन देकर 3 विकेट लिए.


पहले मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद बाबर आजम ने कहा कि, जिस तरह से हैदराबाद ने हमारा समर्थन किया है. हम बेहद ज्यादा खुश हैं. हमारी टीम यहां की खातिरदारी खूब पसंद कर रही है. गेंदबाजों को पूरा श्रेय देना चाहता हूं. जिस तरह से उन लोगों ने शुरुआत की और मिडिल ओवरों में विकेट निकाला वो कमाल था. हमने तीन विकेट गंवाए. रिजवान और सऊद ने दबाव में काफी अच्छी बैटिंग की. सऊद ने धीमे धीमे पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने खुद में काफी सुधार किया है.

 

ये भी पढ़ें:

Asian games: पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के हाथ ब्रॉन्‍ज मेडल तक नहीं आया, बांग्‍लादेश ने 30 गेंदों में हराया

नीदरलैंड्स के खिलाफ क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बाउंड्री लाइन से की छेड़छाड़? जानें क्या है पूरा सच