बाबर का प्रदर्शन देख टूटा पाकिस्तानियों का घमंड, विराट कोहली ने इस मामले में निकाली हेकड़ी, पहुंचे टॉप पर

बाबर का प्रदर्शन देख टूटा पाकिस्तानियों का घमंड, विराट कोहली ने इस मामले में निकाली हेकड़ी, पहुंचे टॉप पर
बाबर का बेहद खराब प्रदर्शन

Highlights:

बाबर आजम बेहद खराब प्रदर्शन से गुजर रहे हैंबाबर की औसत गेंदबाजों से भी बेकार हैटॉप पर फिलहाल विराट कोहली हैं

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है. पहले भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम मुकाबला गंवा चुकी है.  पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 62 रन से हार झेलनी पड़ी. ओपनिंग बल्लेबाजों को छोड़कर और कोई बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. वहीं गेंदबाजों में टीम के स्टार तेज गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी चिंता टीम के कप्तान बाबर आजम का न चलना है. बाबर आजम लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी औसत भी बेहद कम हो चुकी है. और इसका नतीजा ये है कि, कई गेंदबाज ऐसे हैं जिनकी बल्लेबाजी औसत बाबर से भी अच्छी है. लेकिन इन सबमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली सबसे आगे हैं.

 

वर्ल्ड कप 2023 से पहले विराट कोहली और बाबर आजम के बीच टक्कर हो रही थी. पाकिस्तानी फैंस का कहना था कि बाबर आजम विराट कोहली को इस टूर्नामेंट में हर मामले में पीछे छोड़ देंगे. लेकिन विराट ने अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तानी फैंस की हेकड़ी निकाल दी है.

 

बाबर का फ्लॉप प्रदर्शन

 

बाबर ने अब तक टूर्नामेंट में चार मैच खेले हैं और इस बल्लेबाज ने 83 रन बनाए हैं. इस दौरान बाबर के बल्ले से अब तक सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ बाबर 5 और 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बाबर ने भारत के खिलाफ 50 रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 18 रन ही बना पाए. बाबर की औसत 20.75 की है. उनसे आगे बांग्लादेश के गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम हैं जिनकी औसत 21, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस जिनकी औसत 21.50 हैं. और आदिल रशीद के साथ मार्को यानसेन ने भी बाबर को औसत के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

 

टॉप बल्लेबाजों की सूची में बाबर का दूर दूर तक नाम नहीं है. वहीं अगर हम विराट कोहली की बात करें तो विराट कोहली की औसत 129.50 की है. टूर्नामेंट में विराट की औसत सबसे ज्यादा है. विराट कोहली ने चार मैचों में 259 रन बनाए हैं. विराट के नाम दो अर्धशतक हैं और एक शतक है. कोहली के बाद अगर किसी बल्लेबाज की औसत अच्छी है तो वो पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं. रिजवान की औसत 98.00 है और उनके नाम 294 रन हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की औसत 66.25 की है. रोहित के नाम कुल 265 रन हैं.
 

ये भी पढ़ें :- 

163 रनों की पारी से पाकिस्तान को हार का घाव देने के बाद वॉर्नर ने छिड़का नमक, कहा - 'उनकी गेंदबाजी से मैं दुखी'

PAK vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर दिया दोहरा 'जख्म', जीत के बाद इस मामले में भी खदेड़ा