BAN vs NED : वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुई बांग्लादेश, नीदरलैंड्स ने 230 रनों के चेज में हराकर 'टाइगर्स' को घर भेजा

BAN vs NED : वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुई बांग्लादेश, नीदरलैंड्स ने 230 रनों के चेज में हराकर 'टाइगर्स' को घर भेजा
बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स

Highlights:

नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रनों से हरायाबांग्लादेश का वर्ल्ड कप में सफर समाप्त

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बांग्लादेश का प्रदर्शन उनकी उम्मीदों के मुताबिक़ नहीं रहा और नीदरलैंड्स के सामने 87 रनों की हार से उनकी टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 229 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता के मैदान में बांग्लादेशी बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह बिखर गई और उनकी टीम 142 रनों पर सिमट गई. जिससे बांग्लादेश को वर्ल्ड कप 2023 के छह मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ उनकी टीम का वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में जाने का सपना टूट गया. वहीं नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ अपनी दूसरी जीत दर्ज कर डाली. जबकि 6 मैचों में उन्हें चार मैचों में हार मिली है. जिससे नीदरलैंड्स के खाते में अब इंग्लैंड (दो अंक) से ज्यादा चार अंक हो गए हैं. 

 

70 रन में बांग्लादेश को लगे 6 बड़े झटके 


230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत किसी बुरे सपने की तरह रही. नीदरलैंड्स के तेज गेंदबाजों ने उनके टॉप आर्डर सहित मध्यक्रम को भी बिखेर कर रख डाला. नीदरलैंड्स के पॉल वान मीकेरेन ने तीन विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ डाली. जिससे बांग्लादेश के पारी के 18वें ओवर में ही 70 रन के स्कोर तक 6 विकेट गिर गए. उनके लिए लिटन दास (3 रन), तंजिद हसन (15 रन), मेहदी हसन मिराज (35 रन), नजमुल हुसैन शांतो (9 रन), शाकिब अल हसन (5 रन) और मुशफिकुर रहीम (1 रन) सभी पवेलियन से आते-जाते नजर आए.

 

 

142 रन पर सिमट वर्ल्ड कप से बाहर हुआ बांग्लादेश

 

70 रन पर 6 विकेट खोने के बाद बांग्लादेश के जीत की आखिरी उम्मीद महमुदुल्लाह ही बचे थे. जिन्होंने पिछले मैच में शतक जड़ा था. हालांकि महमुदुल्लाह भी ज्यादादेर नहीं टिक सके और 41 गेंदों में 20 रन बनाकर रवाना हो गए. जबकि इसके बाद नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने शिकंजा बनाए रखते हुए बांग्लादेश की पारी को 42.2 ओवर में 142 रन पर समेट डाला. जिससे बांग्लादेश को 87 रनों से हार मिली और उसके लिए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो गए. अब बांग्लादेश की टीम बाकी तीन मुकाबले जीत भी जाती है तो अधिकतम 6 अंकों तक ही पहुंच सकेगी. जिससे अधिक पहले से ही चार टीमों (भारत, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के अंक हो चुके हैं. वहीं नीदरलैंड्स के लिए सबसे अधिक चार विकेट पॉल वान मीकेरेन ने चटकाए. 

 

 

63 रन तक गिरे चार विकेट 


कोलकाता के मैदान में मैच में इससे पहले नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उसकी शुरुआत सही नहीं रही और महज 63 रन पर उसके चार बल्लेबाज विक्रम जीत सिंह (3 रन), मैक्स ओ'दाद (शून्य), वेस्ली बारेसी (41 रन) और कॉलिन एकरमैन (15 रन) पवेलियन चलते बने.

 

 

229 रन ही बना सकी नीदरलैंड्स 


इस तरह 63 रन पर चार विकेट खोने के बाद नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने मोर्चा संभाला. जबकि नंबर सात पर आने वाले साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने भी कप्तान का साथ निभाया. स्कॉट एडवर्ड्स ने जहां 89 गेंदों में छह चौके से 68 रन बनाए. वहीं साइब्रांड ने 61 गेंदों में तीन चौके से 35 रन बनाए. जबकि अंत में 16 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के से 23 रन बनाकर लोगान वान बीक नाबाद रहे. जिससे नीदरलैंड्स ने 50 ओवरों में ऑलआउट होने तक 229 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट शोरीफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और महेदी हसन ने चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : हार्दिक पंड्या की जगह इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की Playing XI में किसे मिलेगा मौका? केएल राहुल ने बताया बड़ा नाम

शादाब खान ने चोट लगने का नाटक किया? पाकिस्तान के दो दिग्गजों ने लाइव टीवी पर कोसा, कहा- 24 करोड़ अवाम की भावनाओं से खेल रहे