इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes Return in ODI) ने अब वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यू-टर्न ले लिया है. पिछले साल 2022 के जुलाई माह में स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट करियर को लंबा बनाने के लिए वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और उनके वनडे कप्तान जोस बटलर के कहने पर स्टोक्स की अब फिर से इंग्लैंड की वर्ल्ड कप 2023 वाली वनडे टीम में वापसी हो गई है. मगर अब स्टोक्स की इंग्लैंड में वापसी से उन्हें जहां 16 करोड़ का नुकसान का हो सकता है, वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स को भी बड़ा झटका लग सकता है.
5 महीने तक भारत में रहेंगे स्टोक्स
दरअसल, स्टोक्स का अब पांच अक्टूबर से भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के लिए खेलना तय हो गया है. जिसके चलते अक्टूबर से लेकर नवंबर तक वह भारत में वर्ल्ड कप खेलेंगे. उसके बाद भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज भी भारत में ही 25 जनवरी को होगा. जबकि 11 मार्च तक ये टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और इसमें स्टोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. मार्च में टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद अगर स्टोक्स आईपीएल 2024 सीजन में भी खेलते हैं तो करीब पांच महीने का समय वह भारत में बिता चुके होंगे.
भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड की संभावित टीम :- जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.
ये भी पढ़ें :-