भारत की खराब हवा या कुछ और...बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप में क्यों ले रहे हैं इनहेलर? अब खुद उगला सच

भारत की खराब हवा या कुछ और...बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप में क्यों ले रहे हैं इनहेलर? अब खुद उगला सच
प्रैक्टिस के दौरान इनहेलर लेते बेन स्टोक्स

Story Highlights:

वर्ल्ड कप के बीच इनहेआर लेते नजर आए बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने इनहेलर लेने के पीछे की वजह बताई

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच में प्रदूषित हवा एक बड़ा मुद्दा बन गई है. जिसके चलते बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया और दिल्ली व मुंबई में होने वाले मैच के बाद आतिशबाजी पर रोक लगा डाली. जबकि इसी दौरान इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) वर्ल्ड कप में प्रैक्टिस के दौरान इनहेलर लेते पाए गए. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 नवंबर को होने वाले मैच से पहले बेन स्टोक्स ने इनहेलर लेने के पीछे की बड़ी वजह बता डाली है.

इनहेलर लेने और क्या बोले बेन स्टोक्स ?


बेन स्टोक्स को बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास के दौरान इनहेलर का इस्तेमाल करते देखा गया था. जिसके बारे में स्टोक्स से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से ठंड के मौसम में इनहेलर का इस्तेमाल करता आया हूं. लेकिन यहां इतनी ज्यादा ठंड नहीं है. भारत में कई बार ऐसा होता है कि किसी अन्य शहर में जाते हैं तो वहां की हवा थोड़ी अलग होती है.

स्टोक्स ने आगे कहा कि बेंगलुरु में हमें थोड़ा ताजगी का एहसास हुआ और इनहेलर के इस्तेमाल के बाद मुझे दौड़ने में आसानी हो रही थी. यही कारण था कि मैंने उसका इस्तेमाल किया.

 

ये भी पढ़ें :- 

कभी धोए बर्तन तो कभी स्कूल से निकाला गया, मां के खिलाफ जाकर बल्ला उठाने वाले इशान, जानें कैसे बने टीम इंडिया की शान

'हमारा दम घुट रहा', पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर टाइट सिक्योरिटी पर बिफरे, बाबर सेना के खराब खेल से कनेक्शन जोड़कर कह गए अजीब बात

IPL 2024: मुंबई इंडियंस में गया लखनऊ सुपर जायंट्स का धाकड़ ऑलराउंडर, ऑक्शन से पहले हुई टीमों की अदलाबदली