बड़ी खबर: भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ World Cup 2023 का सेमीफाइनल तो फंस जाएगा पेंच, ICC को करनी पड़ी माथापच्ची

बड़ी खबर: भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ World Cup 2023 का सेमीफाइनल तो फंस जाएगा पेंच, ICC को करनी पड़ी माथापच्ची

भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023 Schedule) का शेड्यूल जारी हो गया. देश के 10 शहरों में 46 दिन तक कुल 48 मुकाबले 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद से होगा. भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से 8 अक्टूबर को होगा. फाइनल से पहले का सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाना है. शेड्यूल के साथ ही नॉक आउट मैचों को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है. अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वह यह मैच मुंबई में खेलेगा. मगर उसकी टक्कर सेमीफाइनल में पाकिस्तान से होती है तो उसे कोलकाता जाना होगा. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच के लिए मुंबई और कोलकाता को रखा गया है. पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर और दूसरा 16 नवंबर को होना है.

 

आईसीसी के मुताबिक, भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो मुंबई में खेलेगा. लेकिन उसकी टक्कर अगर पाकिस्तान से होनी तय होती है तब यह मैच मुंबई की बजाए कोलकाता में खेला जाएगा. ऐसा सुरक्षा कारणों के चलते किया गया है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान का कहना था कि मुंबई में उसके खिलाड़ियों को खतरा है. ऐसे में वह वहां नहीं खेल सकता. पहले भी पाकिस्तानी टीम को यहां खेलने को लेकर धमकियां मिल चुकी है. शिवसेना ने कई बार पाकिस्तान का मुंबई में खेलने को लेकर विरोध जताया है. ऐसे में किसी तरह का जोखिम नहीं लेते हुए पाकिस्तान के सेमीफाइनल मैच के लिए कोलकाता को वेन्यू के रूप में फाइनल किया है.

 

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के अपने कई मैचों को भी रिशेड्यूल करने की दरख्वास्त की थी मगर इसे नहीं माना गया. पीसीबी ने ड्राफ्ट शेड्यूल भेजे जाने के बाद भारत से अहमदाबाद, ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरु और अफगानिस्तान से चेन्नई में खेलने पर आपत्ति जताई थी. उसने इन मैचों के शेड्यूल बदलने की मांग की थी. मगर वेन्यू केवल सुरक्षा कारणों से ही ही बदले जाते हैं. ऐसे में शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ.

 

World Cup 2023 नॉकआउट मैचों का शेड्यूल


15 नवंबर -पहला सेमीफाइनल- मुंबई
16 नवंबर- दूसरा सेमीफाइनल- कोलकाता
19 नवंबर- फाइनल- अहमदाबाद

 

World Cup 2023 में भारत का शेड्यूल


8 अक्टूबर- भारत vs ऑस्ट्रेलिया- चेन्नई
11 अक्टूबर- भारत vs अफगानिस्तान- दिल्ली
15 अक्टूबर- भारत vs पाकिस्तान-  अहमदाबाद
19 अक्टूबर- भारत vs बांग्लादेश- पुणे
22 अक्टूबर- भारत vs न्यूजीलैंड- धर्मशाला
29 अक्टूबर- भारत vs इंग्लैंड- लखनऊ
2 नवंबर- भारत vs क्वालिफायर 2- मुंबई
5 नवंबर- भारत vs साउथ अफ्रीका- कोलकाता
11 नवंबर- भारत vs क्वालिफायर 1- बैंगलोर


World Cup 2023 में पाकिस्तान का शेड्यूल


पाकिस्तान vs  क्वालिफायर 1 (6 अक्टूबर, हैदराबाद)
पाकिस्तान vs  क्वालिफायर 2 (हैदराबाद, 12 अक्टूबर)
भारत vs पाकिस्तान (अहमदाबाद, 15 अक्टूबर)
ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (बेंगलुरु, 20 अक्टूबर)
पाकिस्तान vs अफगानिस्तान (चेन्नई, 23 अक्टूबर)
पाकिस्तान vs साउथ अफ्रीका (चेन्नई, 27 अक्टूबर)
पाकिस्तान vs बांग्लादेश (कोलकाता, 31 अक्टूबर
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान (बेंगलुरु, 4 नवंबर)
इंग्लैंड vs पाकिस्तान (कोलकाता, 12 नवंबर)