पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने विराट कोहली को मतलबी बताया है. हफीज ने कहा कि, विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने खुद के रिकॉर्ड के लिए खेल रहे थे. भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया पाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बरकरार है. विराट कोहली ने अपना 35वां जन्मदिन स्पेशल अंदाज में मनाया और 121 गेंद पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे. हफीज ने टॉप क्रिकेट एनालिसिस शो में कहा कि, मुझे विराट की बैटिंग में मतलबी होने की झलक दिखी. और इस वर्ल्ड कप में ऐसा तीसरी बार हुआ. 49वें ओवर में विराट ने सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया और वो उस दौरान टीम के बारे में नहीं सोच रहे थे.
मतलबी हैं विराट कोहली
हफीज ने आगे कहा कि, रोहित शर्मा भी मतलबी होकर खेल सकते थे लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को पहले रखा न की खुद को. आपको रोहित शर्मा को क्रेडिट देना होगा. जिस तरह से वो अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं वो काबिल ए तारीफ है. रोहित को पता था कि पिच मुश्किल होगी और ऐसे में नई गेंद पर अटैक करना सही होगा. आपका कप्तान भी आपकी तरह खेल सकता है लेकिन उनका गोल अलग है. रोहित भी शतक बना सकते हैं.
हफीज ने आगे बताया कि, मैं ये नहीं कह रहा कि विराट ने अच्छा खेल नहीं दिखाया. वो जब 97 रन तक पहुंचे तब वो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन जो उन्होंने आखिरी तीन सिंगल्स लिए उसमें वो मुझे मतलबी नजर आए. वो बाउंड्री लगा सकते थे लेकिन वो सिंगल ले रहे थे. किसे फर्क पड़ता अगर वो 97 और 99 पर आउट हो जाते. टीम हमेशा खुद के माइलस्टोन से पहले आती है. हालांकि हफीज के इस बयान पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वहाब रियाज ने पलटवार किया और कहा कि, हर किसी का अपना रोल होता है.
गेंदबाज का पलटवार
रियाज ने कहा कि, मैं असहमत हूं. भूमिका को अलग-अलग परिभाषित किया गया है. विराट की भूमिका खेल को गहराई तक ले जाने की है. आखिरी आठ ओवर में भारत ने 75 रन बनाए. सूर्या और जडेजा ने तेज खेला लेकिन कोहली ने सुनिश्चित किया कि वह दूसरे छोर पर मौजूद रहें. अगर कोहली आउट हो गए होते, तो हम उन दो कैमियो को नहीं देख पाते और भारत 300 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाता.
ये भी पढ़ें:
World Cup सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया में रोबोट की एंट्री, Video में देखिए पहली झलक
World Cup 2023: 'विराट कोहली मतलबी हैं, इतने मतलबी हैं कि...', स्टार बल्लेबाज के 49वें वनडे शतक के बाद क्यों भड़के पूर्व भारतीय गेंदबाज?