पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी (ICC) से आधिकारिक तौर पर शिकायत की है. बोर्ड ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को टारगेट किया गया और उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. भारत में खेले गए जा रहे वर्ल्ड कप को लेकर शिकायत दर्ज कराने के बाद अब पाकिस्तान बोर्ड पर उसके अपने ही खिलाड़ी ने तीन सवाल दाग दिए. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हाईवोल्टेज मैच खेला गया था.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी और करीब एक लाख लोग भारत की इस जीत के गवाह बने थे. पूरा स्टेडियम भारत माता की जय, वंदे मातरम से गूंज उठा था. बाबर आजम (Babar Azam) जब टॉस के लिए आए थे तो कुछ फैंस ने हूटिंग भी की थी, जिसकी आलोचना हुई. फैंस के इसी व्यवहार को लेकर पाकिस्तान बोर्ड ने नाराजगी जाहिर की है. अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और तीन सवाल दागे. उन्होंने लिखा-
- पाकिस्तानी पत्रकार जैनब अब्बास को किसने कहा था कि वो भारत के खिलाफ बयान दे?
- मिकी आर्थर को किसने कहा था कि वो आईसीसी इवेंट को बीसीसीआई इवेंट कहे?
- किसने मोहम्मद रिजवान को कहा था कि वो मैदान पर नमाज पढ़े?
पाकिस्तान की तरफ से 61 टेस्ट, 18 वनडे मैच खेल चुके कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बरसते हुए कहा कि दूसरों में गलती मत ढूंढा करो.
ये भी पढ़ें-