World Cup 2023 में कैच से मैच पलटने वाले प्‍लेयर, टॉप-5 में भारत का एक तो ऑस्‍ट्रेलिया के 2 प्‍लेयर

World Cup 2023 में कैच से मैच पलटने वाले प्‍लेयर, टॉप-5 में  भारत का एक तो ऑस्‍ट्रेलिया के 2 प्‍लेयर
मार्नसल लाबुशेन ने 11 मैचों में 8 विकेट लिए

Highlights:

वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले प्‍लेयर

डैरेल मिचेल ने लिए सबसे ज्‍यादा कैच

रवींद्र जडेजा भी टॉप 5 में शामिल

कैच लपको, मैच जीतो...क्रिकेट में ये कहावत काफी मशहूर है. अच्‍छी फील्डिंग और कैच से कोई भी टीम मैच का पासा तक पलट सकती है. वर्ल्‍ड कप 2023 (World Cup) में भी ऐसे काफी मैच हुए, जहां कैच ने पूरा मुकाबला ही पलट के रख दिया. 

इस टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले टॉप 5 प्‍लेयर की बात करें तो टॉप 5 में सिर्फ एक ही भारतीय है, जबकि 2 ऑस्‍ट्रेलिया के प्‍लेयर हैं. टॉप पर न्‍यूजीलैंड के प्‍लेयर का कब्‍जा है. ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ भी वर्ल्‍ड कप फाइनल में कमाल की फील्डिंग की और काफी अच्‍छे कैच लपके.

  • न्‍यूजीलैंड के डैरेल मिचेल ने इस वर्ल्‍ड कप में 10 मैचों में सबसे ज्‍यादा 11 कैच लिए. उन्‍होंने एक मैच में 3 कैच लिए थे.

 

  • साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने इस टूर्नामेंट में 10 मैचों में कुल 7 कैच लिए. उन्होंने भी कई कमाल के कैच लपके.

 

  • भारत के स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस टूर्नामेंट में 11 मैचों में 7 विकेट लिए हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना वर्ल्ड चैंपियन, ट्रेविस हेड ने शतक में उड़ा दिया भारत के 12 साल का इंतजार और 20 साल का बदला

IND vs AUS: इन पांच वजहों से ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग में भारत को किया बेअसर, कोहली-रोहित जैसे धुरंधर भी नहीं पा सके पार

World Cup Final में बुमराह की गेंद पर OUT होते ही मिचेल मार्श ने भारतीय खिलाड़ी को मारी आंख, फैंस ने IPL से जोड़ा कनेक्शन, VIDEO