कैच लपको, मैच जीतो...क्रिकेट में ये कहावत काफी मशहूर है. अच्छी फील्डिंग और कैच से कोई भी टीम मैच का पासा तक पलट सकती है. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में भी ऐसे काफी मैच हुए, जहां कैच ने पूरा मुकाबला ही पलट के रख दिया.
इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप 5 प्लेयर की बात करें तो टॉप 5 में सिर्फ एक ही भारतीय है, जबकि 2 ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर हैं. टॉप पर न्यूजीलैंड के प्लेयर का कब्जा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ भी वर्ल्ड कप फाइनल में कमाल की फील्डिंग की और काफी अच्छे कैच लपके.
- न्यूजीलैंड के डैरेल मिचेल ने इस वर्ल्ड कप में 10 मैचों में सबसे ज्यादा 11 कैच लिए. उन्होंने एक मैच में 3 कैच लिए थे.
- साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने इस टूर्नामेंट में 10 मैचों में कुल 7 कैच लिए. उन्होंने भी कई कमाल के कैच लपके.
- भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस टूर्नामेंट में 11 मैचों में 7 विकेट लिए हैं.