IND vs NZ : रोहित शर्मा को लगी चोट तो खिलाड़ियों ने डाइव से की तौबा, धर्मशाला की आउटफील्ड से डरी टीम इंडिया, फूटा फैंस का गुस्सा!

IND vs NZ : रोहित शर्मा को लगी चोट तो खिलाड़ियों ने डाइव से की तौबा, धर्मशाला की आउटफील्ड से डरी टीम इंडिया, फूटा फैंस का गुस्सा!
श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

धर्मशाला में जारी भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबलाधर्मशाला की खराब आउटफील्ड पर फैंस का फूटा गुस्सा

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज शमी ने जहां 5 विकेट से नाम बनाया. वहीं धर्मशाला की घटिया आउटफील्ड भी इस मैच के दौरान चर्चा का विषय बनी. क्योंकि टीम इंडिया जब टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने आई. उसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक गेंद को स्लाइड करके रोकना चाहा तो मैदान की आउट फील्ड से मिट्टी निकल आई और उनकी ऊंगली में चोट आ गई. जिसके बाद टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी मैदान में गेंद रोकने के लिए डाइव मारने से बचते नजर आए. जिससे फैंस ने धमर्शाला की आउटफील्ड पर जमकर गुस्सा निकाला.

रोहित को लगी थी चोट 


दरअसल, मैच के दौरान पारी के 10वें ओवर में जब सिराज गेंदबाजी कर रहे थे. उसी समय सिराज की अंतिम बॉल पर गेंद को रोकने के लिए रोहित शर्मा ने मैदान में स्लाइड किया. जिससे उनकी ऊंगली नीचे रह गई और मैदान की आउटफील्ड से रगड़ के कारण मिट्टी भी बाहर आती दिखाई दी. जबकि रोहित की ऊंगली में चोट आई और वह 10वें ओवर के बाद मैदान से बाहर हुए. बाद में टीम के फिजियों ने रोहित की ऊंगली पर पट्टी बांधी और वह फिर थोड़ी देर बाद मैदान में वापस आ गए.

 

 

 

 

धर्मशाला में 7 अक्टूबर से नहीं सुधरे हालात 


बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला के मैदान पर पहला मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 7 अक्टूबर को खेला गया था. इस मैच के दौरान ही कई खिलाड़ियों के मैदान में डाइव मारने के दौरान दिक्कतों का सामाना करना पड़ा था. जिससे अंपायर ने इसे औसत दर्ज की आउटफील्ड वाली रेटिंग दे डाली थी. इसके बाद जब इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच 10 अक्टूबर को मैच हुआ तब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी धमर्शाला की आउटफील्ड पर सवालिया निशान खड़े किए थे.

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 में सामने आया पाकिस्तानी बैटिंग का झूठा गुरूर, इस मामले में निकले गए-गुज़रे, नेदरलैंड्स-अफगानिस्तान से भी पीछे

IND vs NZ: मोहम्‍मद शमी ने मौका मिलते ही तोड़ दिया कुंबले का सबसे बड़ा वर्ल्‍ड कप रिकॉर्ड, एक बोल्‍ड से कर दिया कमाल
IND vs NZ : स्पिनर से तेज गेंदबाज बने कुलदीप, 114 की रफ्तार से कीवी बल्लेबाज को दिया चकमा! रोहित शर्मा की छूटी हंसी, देखें Video