'गेंद बदल दी जाती है' बयान देने वाले हसन रजा का फिर टीम इंडिया पर हमला, कहा- BCCI और ब्रॉडकास्टर्स...

'गेंद बदल दी जाती है' बयान देने वाले हसन रजा का फिर टीम इंडिया पर हमला, कहा- BCCI और ब्रॉडकास्टर्स...
रजा का फिर हमला

Highlights:

भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया.पूरी टीम 83 रन पर आउट हो गईरवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने जब से टीम इंडिया को लेकर बयान दिया है तब से ये खिलाड़ी लगातार चर्चा में है. हसन रजा ने कहा था कि, टीम इंडिया को अलग तरह की गेंद दी जाती है और यही कारण है कि वो ज्यादा विकेट ले रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने फिर टीम इंडिया पर हमला बोल दिया है. हसन रजा ने अब DRS को लेकर बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर्स पर आरोप लगाए हैं.

 

हसन रजा का फिर हमला


41 साल के इस पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान के लोकल न्यूज चैनल पर उस वक्त बयान दिया जब भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया.  रजा ने कहा कि, आज जडेजा ने 5 आउट कर दिए. लेकिन सवाल यही उठता है कि, एक लेफ्ट आर्म स्पिनर जब साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज वैन डर डुसेन को गेंद कर रहा है. तब उसकी गेंद लेग स्टम्प पर गिरती है और फिर वो मिडिल में चली जाती है. ऐसा कैसे हो सकता है. गेंद लेग स्टम्प पर जानी चाहिए. ऐसे में मुझे लगता है कि DRS को चेक करने की जरूरत है. क्योंकि इससे छेड़छाड़ की जा रही है. ये पहला डीआरएस नहीं है. पाकिस्तान के खिलाफ भी गलत हुआ था. भारत को घर पर खेलने का फायदा मिल रहा है.

 

 

 

रजा ने आगे कहा कि, डीआरएस को बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर्स की मदद से बदला जा रहा है. डीआरएस को साल 2011 वर्ल्ड कप में भी सईद अजमल के खिलाफ बदला गया था जब सचिन बैटिंग कर रहे थे. ऐसे में टीम इंडिया जब भारत में खेलती है तभी क्यों अच्छा करती है. दूसरी टीमें भारत में क्यों अच्छा नहीं कर पा रही हैं.

 

साउथ अफ्रीका की करारी हार

 

मैच की बात करें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और 326 रन बनाए. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 83 रन पर ही 27.1 ओवरों में ढेर हो गई. रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 9 ओवरों में 333 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. मैच में विराट ने अपने जन्मदिन के मौके पर 49वां वनडे शतक लगाया और सचिन तेंदुलकर के जरिए वनडे में लगाए गए सबसे ज्यादा शतकों की बराबरी की.

 

ये भी पढ़ें :- 

क्या साउथ अफ्रीकी टीम फिसड्डी है? भारत के हाथों 243 रनों की करारी हार के बाद खिसियाए कप्तान टेम्बा बवुमा ने ये क्या कह डाला?

IND vs SA : विराट कोहली ने जन्मदिन पर 49वां शतक ठोकते ही खोला बड़ा राज, 205 मिनट बैटिंग करने के बाद बोले- मुझे मैसेज मिला था कि...