ENG vs NED: जोस बटलर ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, मार्क वुड के बाहर होने से नीदरलैंड्स को राहत, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ENG vs NED: जोस बटलर ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, मार्क वुड के बाहर होने से नीदरलैंड्स को राहत, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी

Highlights:

इंग्लैंड की टीम अब तक सिर्फ एक ही मुकाबला जीत पाई हैइंग्लैंड की टीम को जीत की तलाश हैनीदरलैंड्स की टीम बड़ा उलटफेर करना चाहेगी

लगातार हार के बाद इंग्लैंड की टीम के पास अब कुछ बचा नहीं है. टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है और इसके  बाद आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ. ऐसे में टीम इन दोनों मैचों को जीतकर इस टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ करना चाहेगी. इंग्लैंड के फैंस बेहद निराश हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड की टीम का मुकाबला महाराष्ट्र के पुणे में खेला जा रहा है जिसमें जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है और टीम को 7 मुकाबलों में से सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है. डिफेंडिंग चैंपियन सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं. टीम अगर अपने आखिरी के दो मुकाबले जीत जाती है तो टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर लेगी.

 

टॉस जीतने के बाद जोस बटलर ने कहा कि, विकेट काफी अच्छी लग रही है. हमें बस अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा. हमारे लिए ये बेहद अहम मैच है. हमें ये मैच जीतने होंगे और सुधार करना होगा. हमें खुद पर भरोसा करने की जरूरत है. मैच में मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टोन नहीं खेल रहे हैं. उनके बदले टीम में हैरी ब्रूक और गस एटकिंसन की एंट्री हुई है. वहीं नीदरलैंड्स ने भी दो एक बदलाव किया है. टीम में जुल्फिकार की जगह तेजा निदामानुरु आए हैं.

 

नीदरलैंड्स टीम की अगर बात करें तो टीम ने अब तक टूर्नामेंट में सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं. टीम इंग्लैंड से एक पायदान ऊपर है. नीदरलैंड्स की टीम साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हरा चुकी है.

 

हेड टू हेड

 

नीदरलैंड्स की नजर वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत पर होगी. अब तक दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए हैं और सभी मुकाबले अंग्रेज टीम ने जीते हैं. वहीं वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की तीन बार टक्कर हुई है जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डाविद मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद

 

नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीड, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रॉफ वैन डर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

 

ये भी पढ़ें

मिचेल स्टार्क ने यह क्या किया! बल्ले का किनारा नहीं लगा फिर भी कैच आउट होकर चले गए, देखिए हैरानी भरा Video
AUS vs AFG: नवीन उल हक ने मिचेल मार्श को आउट कर मनाया जोरदार जश्न तो चिढ़ा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बल्ला दिखाकर धमकाया!

AUS vs AFG मैच में गर्माया माहौल, राशिद-वॉर्नर में हुई तकरार, एकदूसरे को सुनाया फिर अजमत और मार्श भिड़े