आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) साल 2019 की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के लिए बुरे स्पेन की तरह जा रहा है. भारत के सामने 230 रनों के आसान माने जाने वाले टोटल के सामने इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजी के आगे 129 रनों पर सिमट गई और उसे 100 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिससे इंलैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 वाली अंकतालिका में 6 मैचों में एक जीत के साथ दो अंक लेकर सबसे नीचे 10वें पायदान पर चल रही है. जिससे इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 जहां समाप्त हो चुका है. वहीं 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का अब एक बड़ा खतरा भी मंडराने लगा है.
2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी का क्या है मामला ?
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे फॉर्मेट में साल 2025 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. इसके लिए आईसीसी ने साल 2021 में ही बता दिया था कि वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-7 टीमें 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी. जबकि मेजबान होने के नाते पाकिस्तान ऑटोमेटिक इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेगी. अब इंग्लैंड के पास वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ तीन मैच बाकी है. जिसमें तीन जीत दर्ज करके बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम 10 से 7वीं पायदान पर जाना चाहेगी.
बटलर ने क्या कहा ?
भारत से 100 रनों की हार के बाद जब जोस बटलर से 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां हम सभी उसके बारे में जानते हैं और हमें आगे अभी मैच खेलने हैं. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड अब वर्ल्ड कप तो नहीं डिफेंड कर सकेगी. बल्कि उसकी नजर अब 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने पर होगी.
इंग्लैंड के कोच ने क्या कहा ?
वहीं इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के कोच मैथ्यू मॉट ने 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के क्वालिफिकेशन को लेकर कहा कि हमें तो 90 मिनट पहले ही ये बात पता चली है. लेकिन जिस तरह से हम खेल रहे हैं. उससे फर्क भी नहीं पड़ता की क्या नियम होता?
ये भी पढ़ें :-