ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को मात दी. अब टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. रोहित शर्मा एंड कंपनी की टक्कर 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ है. दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टक्कर होगी. पाकिस्तान की टीम भी वनडे वर्ल्ड कप के पहले दोनों मुकाबले जीत चुकी है.
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड धांसू रहा है. टीम इंडिया ने अब तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सभी 7 मुकाबले जीते हैं. नीदरलैंड्स और श्रीलंका को मात देने के बाद पाकिस्तान की टीम भी पूरी तरह तैयार है. पाकिस्तान की टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में हैं और टीम की पूरी कोशिश होगी कि वो 7 जीत को 8 में न बदलने दें. पाकिस्तान की टीम अब तक 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में भारत से जीत नहीं पाई है. ऐसे में क्या नया इतिहास बनेगा? हालांकि उससे पहले पाकिस्तान को इन 5 खिलाड़ियों से टक्कर लेनी होगी.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला बिल्कुल सही समय पर बोला है. पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने शतक जड़ा. रोहित ने वर्ल्ड कप में एक भारतीय के जरिए सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड बनाया. साल 2019 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने शतक लगाया था.
विराट कोहली
इसमें कोई दो राय नहीं कि पाकिस्तान को फिलहाल सबसे ज्यादा डर विराट कोहली से है. 34 साल के इस बल्लेबाज ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली थी और नाबाद 85 रन ठोके थे. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 ओपनिंग मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन बनाए थे और आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 50 रन. ऐसे में कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं.
जसप्रीत बुमराह
स्टार भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने चोट के बाद वापसी की है. बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लिए थे. इस वर्ल्ड कप में बुमराह 6 विकेटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं.
हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम इंडिया लाइनअप के सबसे धांसू खिलाड़ियों में से एक हैं. गेंदबाजी और बल्लेबाजी से ये खिलाड़ी कभी भी खेल पलट सकता है. टीम इंडिया का उप कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
रवींद्र जडेजा
दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देख चुके हैं. जडेजा की गेंदों ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेल दिया था. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ इस ऑलराउंडर को विकेट नहीं मिल पाया. अब जडेजा का पूरा लक्ष्य पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले और गेंद से कमाल दिखाने पर होगा.
ये भी पढ़ें:
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान की मैदानी जंग यहां देख सकते हैं बिल्कुल फ्री, जानिए क्या करना होगा
स्टोइनिस के रन आउट विवाद पर ऑस्ट्रेलिया को चाहिए जवाब, लाबुशेन बोले- 'अंपायरों को कुछ पता नहीं चल रहा था'