World Cup 2023 में लगातार 4 मैच हारा पाकिस्तान तो बाबर आजम को गौतम गंभीर ने कोसा, कहा - नंबर वन वो नहीं...

World Cup 2023 में लगातार 4 मैच हारा पाकिस्तान तो बाबर आजम को गौतम गंभीर ने कोसा, कहा - नंबर वन वो नहीं...
गौतम गंभीर और बाबर आजम

Highlights:

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हरायाबाबर आजम की बल्लेबाजी पर गौतम गंभीर बरसे

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान की टीम को लगातार चौथे मैच में जैसे ही हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद पाकिस्तान टीम कप्तान बाबर आजम की चारों तरफ आलोचना होने लगी. इस कड़ी में वनडे क्रिकेट के नंबर वन रैंक वाले बल्लेबाज बाबर आजम और उनकी रैंकिंग पर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दे डाला.

गौतम गंभीर ने बाबर आजम को क्या कहा ?

 

पाकिस्तान की साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट से हार के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बाबर आजम को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि बाबर आजम ने इस वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक एक भी इम्पैक्टफुल पारी नहीं खेली. रिकॉर्ड और रैंकिंग ये सब धरी रह जाती है. असली नंबर वन वही होता है तो टीम को मैच जिता कर देता है.

 

रोचक अंदाज में जीता साउथ अफ्रीका 


साउथ अफ्रीका इसके जवाब में जब तक क्रीज पर एडन मार्करम टिके हुए थे. आसानी से चेज करती नजर आ रही थी. मगर जैसे ही वह 91 रन के स्कोर पर आउट हुए तो साउथ अफ्रीका को जीत के नजदीक 21 रन पहले 7वां झटका लगा. जिससे मैच रोचक हो चला और अंत में जाकर पाकिस्तान को जहां एक विकेट चाहिए था. वहीं साउथ अफ्रीका को 11 रन की दरकार थी. इस संकट के समय में केशव महाराज टिके रहे और विजयी चौका लगाकर पाकिस्तान को हारने पर मजबूर कर डाला. जिससे साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवरों में 9 विकेट पर 271 रन बनाकर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर डाली. केशव महाराज अंत तक 21 गेंद में 7 रन बनाकर साउथ अफ्रीका की जीत नायक बने. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs SA मैच में क्या बेईमानी हुई? रासी वान डर डुसें के विकेट पर क्यों मच गया हंगामा, रिव्यू से पाकिस्तान को मिला फायदा तो फैंस का फूटा गुस्सा

Babar Azam : 'कप्तानी ने उसे खत्म कर दिया', 50 रन जड़कर आउट हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तो फैंस ने किया ट्रोल