आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला अब भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस तरह खिताबी मुकाबले के लिए भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भारत का गेम चेंजर खिलाड़ी चुन लिया है. गंभीर ने शानदार फॉर्म में चलने वाले विराट कोहली या फिर मोहम्मद शमी को नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर को खिताबी मुकाबले का गेम चेंजर खिलाड़ी चुना है.
गौतम गंभीर ने फाइनल पर क्या कहा ?
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच के बाद गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि मेरे लिए इस वर्ल्ड कप के सबसे बड़े गेम चेंजर खिलाड़ी श्रेयस अय्यर हैं. क्योंकि वह चोटिल था और उसे टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष करना पड़ा. अब नॉकआउट मुकाबले में 70 गेंदों में शतक बनाने के बाद वह तैयार है. मेरे विचार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जब उनके ग्लेन मैक्सवेल और एडम जंपा गेंदबाजी करेंगे तो वह भारत के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज उनके सामने होने वाले हैं.
526 रन बना चुके हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर की बात करें तो वह वर्ल्ड कप 2023 में पिछले दो मैचों में लगातार दो शतक जड़ चुके हैं और उन्होंने स्पिनरों को काफी अच्छी से खेला है. इतना ही नहीं वर्तमान टीम इंडिया में स्पिनरों के सामने अय्यर को सबसे मजबूत बल्लेबाज माना जा रहा है. यही कारण है कि गंभीर ने अय्यर को गेम चेंजर खिलाड़ी चुना है. अय्यर अभी तक भारत के लिए 10 मैचों में दो शतक सहित कुल 526 रन बना चुके हैं.
2003 का बदला लेना चाहेगा भारत
साउथ अफ्रीका को कोलकाता के मैदान में 213 रनों के चेज में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से हराया. जिसके साथ ही उनकी टीम ने रिकॉर्ड आठवीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप इतिहास में साल 2003 के बाद दूसरी बार फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 2003 में पिछली बार ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-