आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए हाल ही में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक 40 गेंद में ठोकने वाले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अगले मैच से बाहर हो गए हैं. जिसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ चार नवंबर को होने वाले मैच में नहीं खेल सकेंगे.
ग्लेन मैक्सवेल के बारे में जानकारी सामने आई कि गोल्फ खेलते समय उन्हें चोट लग गई. जिससे वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच तक फिट नहीं हो सकेंगे. यही कारण है कि इंग्लैंड जैसी टीम के सामने मैक्सवेल का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
सेमीफाइनल से दो जीत दूर ऑस्ट्रेलिया
मैक्सवेल के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 के पहले दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद उनकी टीम ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज करके दमदार वापसी की है. अब ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो बचे हुए तीन मैचों में से दो मैचों में कम से कम जीत दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-