भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को हाई वोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. पंड्या के बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन ये है कि उन्हें प्लेइंग 11 में कौन रिप्लेस करेगा. हार्दिक पंड्या का टखना बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान मुड़ गया था जिसके बाद उनका स्कैन हुआ और फिलहाल वो बैंगलोर में हैं.
पंड्या के लिए अच्छी बात ये है कि, उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है और डॉक्टर के जरिए दिए गए इंजेक्शन की बदौलत वो ठीक हो सकते हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर के मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा बन पाएंगे. ऐसे में न्यूजीलैंड मैच के लिए टीम में किसे शामिल किया जाना चाहिए, इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपनी राय दी है.
हरभजन सिंह का मानना है कि हार्दिक की कमी को पूरा करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा को दो बदलाव करने होंगे. चूंकि धर्मशाला में इस विश्व कप में किसी भी अन्य मैदान की तुलना में अधिक स्विंग देखने को मिली है, इसलिए हरभजन को लगता है कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बजाय एक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चुनना बुद्धिमानी होगी. और नंबर 6 पर या तो इशान किशन या सूर्यकुमार यादव होने चाहिए.
हरभजन ने कहा कि, हार्दिक पंड्या का फिट न होना भारत के लिए बड़ी टेंशन है. वह हमारा कॉम्बिनेशन तय करते हैं और अगर वह नहीं खेलते हैं तो आपको इसे बदलना होगा.' आप या तो इशान किशन या सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाज के रूप में खिला सकते हैं. वहीं मुझे लगता है कि आपको शार्दुल की जगह मोहम्मद शमी को लाना चाहिए क्योंकि वह आपको ठोस 10 ओवर दे सकते हैं.
बता दें कि, इस वर्ल्ड कप में ये भारत की सबसे बड़ी परीक्षा होगी. अब तक टीम इंडिया ने चैंपियन की तरह खेला है. जब भी टीम को जरूरत पड़ी है, तो जसप्रीत बुमराह को सफलता मिली है, स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा बीच के ओवरों में सफलता दिला रहे हैं. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान रोहित शर्मा पावरप्ले में भारत को बड़ी बढ़त दिला रहे हैं, जबकि विराट कोहली यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि टीम आसानी से टारगेट छू ले. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. टीम चार में से चार मैच जीत चुकी है और पाइंट्स टेबल में टॉप पर है. न्यूजीलैंड के गेंदबाज अलग फॉर्म में हैं.
ये भी पढ़ें :-