भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के मैच के दौरान भारत के उपकप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Injury) चोटिल हो गए. जिसके बाद हार्दिक पंड्या की चोट पर अब बीसीसीआई ने बड़ी अपडेट दे डाली है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर अपडेट देते हुए बताया कि हार्दिक पंड्या को अब स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. जिससे वह मैच में आगे फील्डिंग नहीं कर सकेंगे.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हार्दिक का ओवर कोहली ने किया पूरा
हार्दिक जब पारी के 9वें ओवर की तीन गेंद फेंकने के बाद मैदान से बाहर गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक का ओवर पूरा करने के लिए विराट कोहली को गेंद थमा डाली. जिससे वनडे क्रिकेट में कोहली 6 साल बाद गेंदबाजी करते नजर आए. कोहली ने अपनी तीन गेंदों में सिर्फ दो ही रन दिए. जिससे कोहली की गेंदबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो चला. अब हार्दिक के चोट लगने से रोहित शर्मा के सामने एक बड़ी चिंता कड़ी हो गई है कि हार्दिक के कोटे के ओवर अब वह किस गेंदबाज से कराएंगे.
ये भी पढ़ें :-