अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने जीत के बाद पाकिस्तान को छेड़ा, रिफ्यूजी को निकालने पर बोले- जो दर्द...

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने जीत के बाद पाकिस्तान को छेड़ा, रिफ्यूजी को निकालने पर बोले- जो दर्द...
हशमतुल्लाह शाहिदी

Highlights:

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने पाकिस्तान का लिया नाम

अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से बुरी तरह हराया

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को हराने के बाद नीदरलैंड्स को भी एकतरफा अंदाज में सात विकेट से धो डाला. अफगानिस्तान के सामने नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 179 रन ही बना सकी. जिसके आगे अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में ही तीन विकेट पर 180 रनों का टारगेट हासिल कर डाला. इस तरह वर्ल्ड कप 2023 में चौथी जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने पाकिस्तान का नाम लेकर बड़ा बयान दे डाला.

 

अफगानिस्तान के कप्तान ने क्या कहा ?

 

नीदरलैंड्स पर जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि ये जीत मैं उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं. जिनके हालात पाकिस्तान से निकाले जाने पर काफी खराब है. उन सभी के वीडियो देखकर जो दर्द होता है. उसे बयां नहीं कर सकता. ये जीत उन्हीं रिफ्यूजी लोगों को समर्पित करता हूं.

 

 

वहीं इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान के इब्राहीम जादरान ने भी रिफ्यूजी लोगों को अपना प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड समर्पित किया था.

 

 

179 पर नीदरलैंड्स को समेटा 


वहीं मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए नीदरलैंड्स के पहले चार बल्लेबाजों को रन आउट किया. उसे बाद स्पिन के जाल में नीदरलैंड्स को फंसाकर उसे 179 रनों पर समेट दिया. जिसमें मोहम्मद नबी ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए. इसके जवाब में शमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 56) और रहमत शाह (52) की अर्धशतकीय पारियों से अफगानिस्तान ने नीदरलैड को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया. अब अफगानिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद अंतिम लीग स्टेज के मैच में साउथ अफ्रीका से होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'Whatsapp चैट लीक हो या फिर कोई दे इस्तीफा...', पाकिस्तान के न्यूजीलैंड पर जीत का माइकल वॉन ने ये कैसा फ़ॉर्मूला दे डाला?

कभी धोए बर्तन तो कभी स्कूल से निकाला गया, मां के खिलाफ जाकर बल्ला उठाने वाले इशान, जानें कैसे बने टीम इंडिया की शान

'हमारा दम घुट रहा', पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर टाइट सिक्योरिटी पर बिफरे, बाबर सेना के खराब खेल से कनेक्शन जोड़कर कह गए अजीब बात