6 जीत और इतनी हार, वर्ल्ड कप के पहले मैच में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन, जानें 44 सालों का इतिहास

6 जीत और इतनी हार, वर्ल्ड कप के पहले मैच में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन, जानें 44 सालों का इतिहास
समय के साथ बदल चुकी है टीम इंडिया

Story Highlights:

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला खेलना हैचेन्नई में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला होगावनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी है

भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. भारत को 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलना है. ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे वर्ल्ड कप खिताब पर रिकॉर्ड 5 बार कब्जा जमा चुकी है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच तगड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. लेकिन इन सबके बीच हम आपके लिए वो पूरी जानकारी लेकर आ गए हैं कि आखिर भारत ने 1975 से लेकर साल 2019 वर्ल्ड कप तक पहले मैच में कैसा प्रदर्शन किया है. यानी की टीम इंडिया के लिए पिछले 44 सालों का इतिहास कैसा रहा है.

1975: वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत ने 7 जून 1975 को खेला. लॉर्ड्स पर भारत ने ये मुकाबला खेला. इंग्लैंड के खिलाफ टीम को 202 रन से हार झेलनी पड़ी थी. 335 रन के जवाब में भारतीय टीम 60 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 132 रन ही बना पाई थी.

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

 

1983: कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड कप का पहला मैच जीता. यशपाल शर्मा के 89 रन और रोजर बिन्नी- रवि शास्त्री के 3 विकेटों ने कमाल कर दिया. भारतीय टीम 262 रन के लक्ष्य को डिफेंड कर गई और टीम ने 34 रन से मैच जीत लिया.

 

1987: भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला गया था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच पर 1 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही.

 

1992:  भारत और इंग्लैंड के बीच टक्कर थी. पर्थ में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था लेकिन टीम इंडिया ये मैच 9 रन से हार गई.

 

1996: भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था. केन्या के खिलाफ भारत का पहला मैच था. सचिन ने नाबाद 127 रन ठोके थे और भारत ने 200 रन का पीछा कर 7 विकेट से मैच जीत लिया.

 

1999: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच खेला था. सौरव गांगुली के 97 और राहुल द्रविड़ के 54 रन की बदौलत भारत ने 253 रन बनाए. लेकिन टीम इस टोटल को बचा नहीं पाई और अंत में 4 विकेट से हार मिली.

 

2003: 204 रन पर आउट होने वाली टीम इंडिया की टक्कर नीदरलैंड्स के साथ थी. भारत इस मैच को 68 रन से जीत गया था.

 

2007: बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. पोर्ट ऑफ स्पेन में ये मुकाबला खेला गया था. तमिम इकबाल, मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन की मदद से बांग्लादेश ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया था.

 

2011: भारत ने बांग्लादेश को हराकर पिछली हार का बदला लिया था. टीम ने 87 रन से जीत हासिल की थी. सहवाग ने इस मैच में 175 रन और विराट कोहली ने 100 ठोके थे.

 

2015: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को पहले मुकाबले में भिड़ना था. एडिलेड ओवल के मैदान पर मुकाबला खेला गया और धोनी की सेना ने ऑस्ट्रेलिया को 76 रन से हरा दिया. विराट ने 107 रन ठोके थे.

 

2019: भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलना था. रोहित शर्मा 122 रन पर नाबाद रहे थे और इस तरह टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 228 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया.

 

ये भी पढ़ें:

ODI World Cup, IND vs AUS: क्या बारिश के चलते धुल जाएगा भारत- ऑस्ट्रेलिया मैच? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs AUS : 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन को पहले मुकाबले में मात देने उतरेगी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया