न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भले ही जीत मिल गई हो लेकिन अब आईसीसी ने टीम को बड़ा झटका दिया है. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 400 से ऊपर का स्कोर बनाया . लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की तरफ से फखर जमां और बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी की और 1 विकेट गिरने के बाद कीवी टीम को एक और विकेट नहीं दिया. मैच में दो बार बारिश आई जिसके बाद दोबारा मैच नहीं हो सका. अंत में पाकिस्तान को डीएलएस नियम के तहत 21 रन से जीत दे दी गई. पाकिस्तान को जीत दिलाने में फखर जमां का सबसे अहम रोल रहा और इस बल्लेबाज ने 81 रन पर नाबाद 126 रन ठोके.
पाकिस्तान को मिली जीत के बाद भी खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है. एशियाई टीम पर अब आईसीसी ने जुर्माना ठोका है. बैंगलोर के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में आईसीसी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है. इस चार्जेस को ऑन फील्ड अंपायर पॉल विलसन और रिचर्ड केटलब्रा ने लगाया है. इसके अलावा थर्ड अंपायर रिचर्ड लिंगवर्थ और फोर्थ अंपायर जोएल विल्सन का भी नाम शामिल है.
आईसीसी की आचार संहिता ने कहा कि निर्धारित समय में नहीं फेंके जाने वाले हर ओवर के लिए प्लेयर्स की मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा. हालांकि अंत में बाबर ने अपनी गलती मानी, ऐसे में आगे इस मामले पर सुनवाई नहीं होगी.
सेमीफाइनल में ऐसे पहुंच सकता है पाकिस्तान
दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के आठवें मैच में चौथी जीत से आठ अंक के साथ 0.036 का नेट रन रेट हासिल करते हुए पांचवें स्थान पर जगह बना ली है. अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो तमाम समीकरण सामने आए हैं.
-अगर न्यूजीलैंड की टीम अपने अंतिम मैच में 50 रन से जीतती है तो पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को 180 रन से हराना होगा.
-अगर न्यूजीलैंड की टीम अपने अंतिम मैच में एक रन से जीतती है तो पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को 131 रन से हराना होगा.
-इतना ही नहीं पाकिस्तान को अफगानिस्तान के हार की दुआ उसके आगामी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में करनी होगी.
-अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को अंतिम मैच में हरा देती है तो फिर पाकिस्तान का जाना आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
4,4,4,6,6...रोहित शर्मा ने अफ्रीकी गेंदबाज की निकाली हेकड़ी, पावरप्ले में दिखा हिटमैन का सुपर शो, VIDEO
World Cup 2023 में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस पर सौरव गांगुली ने कहा- कहीं नजर ना लग जाए