IND vs NZ मैच की पिच पर सवाल उठाने वालों की बोलती आईसीसी ने बंद कराई , जानें क्‍या कहा

IND vs NZ मैच की पिच पर सवाल उठाने वालों की बोलती आईसीसी ने बंद कराई , जानें क्‍या कहा
पिच को लेकर मचा है बवाल

Story Highlights:

सेमीफाइनल की पिच को लेकर मचा था बवाल

पुरानी पिच पर मैच खेलने पर हंगामा

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में वर्ल्‍ड कप 2023 (World cup) का सेमीफाइनल मुकाबाला खेला जा रहा है. इस मैच की पिच पर काफी सवाल खड़े किए गए थे. जिस पर आईसीसी के स्‍पोकपर्सन ने बड़ा बयान दिया है. आईसीसी के स्‍पोकपर्सन ने कहा कि इवेंट के आखिरी पड़ाव में पिच का बदलना आम बात है. स्‍पोकपर्सन ने कहा कि पहले भी दो बार ऐसा हो चुका है. 
 

दरअसल भारत और न्‍यूजीलैंड सेमीफाइनल की पिच को लेकर विवाद हो गया था. एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया था कि वानखेड़े स्‍टेडियम की ताजा के बजाय पुरानी पिच का इस्‍तेमाल इस मैच के लिए किया गया. ऐसा भी आरोप लगाया जा रहा है कि पिच में बदलाव बीसीसीआई के कहने पर किया गया है. वहीं एक दूसरी रिपोर्ट में कहा गया कि टीम इंडिया के मैनेजमेंट के कहने पर पिच की घास हटाई गई.
 

तय पिच में बदलाव पर बवाल

 

अब बवाल इस वजह से मचा हुआ है कि पहले इस मैच के लिए ताजा पिच को चुना गया था, मगर फिर उसमें बदलाव किया गया. इंग्‍लैंड के अखबार द डेली मेल ने आईसीसी पिच कंसल्‍टेंट एंडी एटकिंसन के लीक हुए मेल के हवाले से लिखा कि टूर्नामेंट में पहले से तय की गई पिचों में बदलाव किया गया. अब इसी बवाल पर आईसीसी के प्रवक्‍ता ने सफाई दी है. 

IND vs NZ: कप्तान और आक्रामक बल्लेबाज, सेमीफाइनल में रोहित के नाम हो सकते हैं ये दो बड़े रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले खिलाड़ी
IND vs NZ: मैदान पर 'दुश्‍मन' तो मैदान के बाहर पक्‍के दोस्‍त हैं कोहली और विलियमसन, एक-दूसरे को भेजते हैं यूट्यूब लिंक