रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (India vs Australia) आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने अभियान का आगाज करेगी. जिससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जहां शुभमन गिल पर बड़ी अपडेट दे डाली. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India Playing XI) की प्लेइंग इलेवन किस तरह की होगी. इस सवाल पर भी बड़ा संकेत दे डाला है.
तीन स्पिनर को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होने वाले मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि वैसे तो हम मैदान में अपनी बेस्ट इलेवन को मैदान में उतारना चाहेंगे. टीम का कोर एक जैसा रहेगा और मैच व हालात के हिसाब से एक या फिर दो बदलाव हो सकते हैं. सबसे पहले टीम और उसका लक्ष्य मायने रखता है.
रोहित ने आगे प्लेइंग इलेवन में तीन या दो स्पिनर को खिलाने के लिए कहा कि चेन्नई की पिस पिच पर हम तीन स्पिनर खिला सकते हैं और हार्दिक पंडया सिर्फ़ ऑलराउंडर नहीं बल्कि वो एक शानदार तेज गेंदबाज हैं. हालांकि तीन पेसर भी खिला सकते हैं. क्योंकि हमारे पास बैलेंस बना हुआ है.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
शुभमन गिल बीमार हैं
वहीं रोहित ने शुभमन गिल को लेकर बताया कि वह बीमार तो हैं लेकिन अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर नहीं हुए हैं. जिससे माना जा रहा है कि अगर गिल रिकवर हो जाते हैं तो खेल भी सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लान के बारे में रोहित ने अंत में कहा कि ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी यहां पर काफी खेल चुके हैं और वह जानते हैं कि क्या दांव पर लगा है. भारत के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज से उन्हें फायदा जरूर मिलेगा. ये उनके लिए भी कोई अनजान परिस्थिति नहीं है. मैं अपनी बैटिंग पर फोक्स करके लंबी पारी खेलने पर काम कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें :-
भारतीय क्रिकेट टीम को मिला एशियन गेम्स गोल्ड, बिना मैच जीते भी इस वजह से हासिल हुआ सोने का तमगा
World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट