IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, टीम का कप्तान मैच से बाहर, दोनों टीमों की प्लेइंग XI में ये बदलाव

IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, टीम का कप्तान मैच से बाहर, दोनों टीमों की प्लेइंग XI में ये बदलाव
पुणे में भारत- बांग्लादेश की टक्कर

Highlights:

भारत और बांग्लादेश के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीदएशिया कप में भारत को मिली थी बांग्लादेश से हारवनडे सीरीज पर भी बांग्लादेश ने किया था कब्जा

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की टीम पहले ही दो उलटफेर कर अपना जलवा दिखा चुकी है. ऐसे में बांग्लादेशी फैंस इस उम्मीद में है कि टीम इंडिया के खिलाफ उनकी टीम भी उलटफेर कर सकती है. लेकिन जीत की हैट्रिक लगाने वाली टीम इंडिया पहले ही सतर्क है. भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के मैदान पर टक्कर की शुरुआत हो चुकी है. नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान शाकिब अल हसन मैच से बाहर हैं. मुकाबले से पहले ही वो पूरी तरह फिट नहीं हो पाए. उनकी जगह नजमुल हुसैन को कप्तानी मिली है. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. रोहित ने पिछले मैच वाली टीम ही खिलाई है.


बांग्लादेश की टीम इसलिए भी आत्मविश्वास से लैस है क्योंकि पिछले 4 वनडे मुकाबलों में बांग्लादेश ने 3 मैचों पर कब्जा जमाया. भारत और बांग्लादेश की टक्कर भले ही बड़ी न होती हो लेकिन मुकाबला काफी रोमांचक होता है. बांग्लादेश की टीम ने साल 2000 में टेस्ट डेब्यू किया था और टीम इंडिया को साल 2007 वर्ल्ड कप में मात दी थी. इसके बाद साल 2015 वर्ल्ड कप और फिर वर्ल्ड टी20 में धोनी का रन आउट. बांग्लादेश की टीम हर बार करीब आकर चूक जाती है. लेकिन जब जब दोनों टीमें भिड़ती हैं विवाद जरूरत होते हैं.

 

हेड टू हेड 


भारत और बांग्लादेश की टीमें वनडे इंटरनेशनल मैचों में ओवरऑल 40 बार भिड़ी हैं जहां टीम इंडिया का पलड़ा भाारी है. भारत ने इनमें से 31 मैच जीते हैं जबकि 8 मुकाबलों में बांग्लादेश विजयी रहा है. एक मैच बेनतीजा रहा है. हालांकि बांग्लादेश का आत्मविश्वास इस समय बढ़ा हुआ है. क्योंकि शाकिब अल हसन की टीम ने हाल में भारत को एशिया कप में मात दी थी. बांग्लादेश ने पिछले साल भारत को वनडे सीरीज में भी हराया था. पिछले 5 वनडे में से बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 3 मैच जीते हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज


बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

 

ये भी पढ़ें :- 

'हम दुनिया में सबसे नीचे...', भारत से हार के बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने अब तोड़ी चुप्पी, VIDEO आया सामने

IND vs BAN : रोहित शर्मा का स्पिनर अवतार, इस महारथी से लिए टिप्स, बांग्लादेश के सामने क्या है प्लान? Video से मिला बड़ा संकेत