IND vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 के चार मैचों में एक बार भी आउट नहीं हुआ टीम इंडिया का ये रक्षक, विरोधी टीमों के होश उड़े

IND vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 के चार मैचों में एक बार भी आउट नहीं हुआ टीम इंडिया का ये रक्षक, विरोधी टीमों के होश उड़े
राहुल का खतरनाक खेल

Highlights:

मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल कर रहे हैं कमालहर मैच में नाबाद रह रहे हैं राहुलअफगानिस्तान के खिलाफ नहीं मिली थी बैटिंग

भारत ने अपने चौथे वनडे विश्व कप 2023 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. 19 अक्टूबर को पुणे में 257 रनों का पीछा करते हुए, भारत ने विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत केवल 41.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने का बेस भारत के कप्तान रोहित शर्मा के जरिए सेट किया गया था. रोहित ने एक बार फिर आक्रामक पारी खेली और भारत को आसानी से लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. शर्मा ने 40 गेंदों की अपनी पारी में 2 छक्के और 7 चौके लगाए और 48 रन बनाए. इससे टूर्नामेंट में रोहित के कुल 265 रन हो गए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर पहुंच गए हैं.

 

कप्तान के अलावा, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल का भी बल्ला बोल रहा है. हालांकि इन सबमें केएल राहुल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो अब तक एक भी मैच में आउट नहीं हुए हैं. केएल राहुल ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें वो तीन बार नॉटआउट रहे हैं और एक बार उनकी बैटिंग नहीं आई है. 

 

धांसू फॉर्म में केएल राहुल

 

केएल राहुल इस वर्ल्ड कप में बेहद धांसू फॉर्म में नजर आ रहे हैं. चोट से वापसी के बाद राहुल के सामने किसी भी गेंदबाज की नहीं चल पा रही है. राहुल ने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन की पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीत दिला दी थी. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में राहुल की बल्लेबाजी नहीं आ पाई थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ राहुल ने कमाल का खेल दिखाया और 19 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ भी अपना शानदार खेल जारी रखा. राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 34 रन जड़ विराट का शतक पूरा करवाया और टीम इंडिया को जीत दिला दी. हालांकि फैंस अब बस इस टूर्नामेंट में राहुल का शतक देखना चाहते हैं. पंत की गैरमौजूदगी में राहुल कमाल की फॉर्म में हैं. विकेट के पीछे राहुल कई शानदार कैच ले रहे हैं. 50 ओवर विकेट के पीछे रहने के बाद बल्लेबाजी में भी धाकड़ खेल दिखाने वाले केएल राहुल को टीम इंडिया का नया दीवार बताया जा रहा है. लेकिन अब भारत को अपने अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों से भिड़ना है. ऐसे में सभी की नजरें राहुल पर होंगी. राहुल अगर इन टीमों के खिलाफ भी अच्छा खेल दिखाते हैं तो इस बल्लेबाज का भारत को खिताब दिलाने में सबसे बड़ा योगदान हो सकता है.
 

ये भी पढ़ें:

जीत के बाद रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, इलाज के लिए बैंगलोर पहुंचे हार्दिक पंड्या, इतने मैचों से रहेंगे बाहर

बेस्ट फील्डर की जंग में कोच ने जीता टीम इंडिया का दिल, बेहद अलग अंदाज में इस खिलाड़ी को दिया मेडल, VIDEO