रोहित शर्मा एंड कंपनी बांग्लादेश के साथ टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है. पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया टूर्नामेंट में तीन में से तीन मैच जीत चुकी है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराया है. दूसरी तरफ बांग्लादेश ने भी तीन मैच खेल लिए हैं लेकिन टीम को सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है. बांग्लादेश को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि भले ही भारतीय टीम को इस मुकाबले में फेवरेट बताया जा रहा है लेकिन नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान ने जिस तरह से बड़ी टीमों को हराया. उससे टीम इंडिया बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती. नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था.
बांग्लादेश की टीम साल 2007 वर्ल्ड कप जीत को दोहराना चाहेगी जहां टीम ने भारत को मात देकर उसे वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. हाल ही में एशिया कप में भारत- बांग्लादेश के बीच टक्कर में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली थी.
कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच?
भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच पुणे में टक्कर हो रही है. दोनों टीमों के बीच दोपहर 2 बजे मैच की शुरुआत हो जाएगी. जबकि 1:30 बजे टॉस होगा. ऐसे में अगर आप टीवी पर दोनों टीमों के बीच लाइव मैच देखना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा. इसके अलावा अगर आपको मोबाइल पर मुफ्त में मैच देखना है तो आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. लैपटॉप और टैबलेट पर देखे के लिए आपको इस ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा जबकि मोबाइल पर आप मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-