भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के मैदान पर मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन मैच के 9वें ओवर में कुछ ऐसा देखने को मिला की पुणे के फैंस अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाए. 9वां ओवर हार्दिक पंड्या फेंक रहे थे. लेकिन तभी ओवर की तीसरी गेंद पर पंड्या का पैर फिसल गया और वो चोटिल हो गए. पंड्या इसके बाद अपना ओवर पूरा नहीं कर पाए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. अब कप्तान रोहित शर्मा के सामने ये टेंशन थी कि उनके ओवर की 3 गेंद कौन फेंकेगा.
ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को जैसे ही गेंद थमाई. फैंस कुर्सी पर खड़े होकर शोर करने लगे. किसी को यकीन नहीं हुआ कि वनडे में 6 साल बाद विराट कोहली गेंदबाजी करने आए. विराट ने शानदार अंदाज में गेंद पकड़ी और ओवर की आखिरी 3 गेंदों को तुरंत फेंक कर ओवर समाप्त कर दिया. विराट ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की उसे देख कमेंटेटर्स भी हंसने लगे. कोहली का एक्शन थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन इतने समय बाद भी गेंदबाजी करने वाले विराट ने टप्पे पर हर गेंद डाली और एक भी एक्स्ट्रा नहीं दिया.
सटीक लाइन लेंथ से की गेंदबाजी
कोहली ने इस दौरान तंजीद हसन और लिटन दास को गेंदबाजी करवाई और 3 गेंद पर दो सिर्फ दो रन दिए. विराट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विराट ने 103 और 102 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी और फैंस का दिल लूट लिया.
बता दें कि आखिरी बार वनडे में विराट कोहली ने साल 2017 अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी की थी. विराट कोहली ने इससे पहले वर्ल्ड कप मैचों में तीन बार गेंदबाजी की है.
विश्व कप मैच में गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली (बांग्लादेश मुकाबले से पहले)
0/6 (1) बनाम ऑस्ट्रेलिया, अहमदाबाद, 2011 क्वार्टरफाइनल
0/6 (1) बनाम श्रीलंका, मुंबई , 2011 फाइनल
0/7 (1) बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2015 सेमीफाइनल
ये भी पढ़ें