IND vs NED : अय्यर ने 12 साल बाद युवराज सिंह जैसा किया कारनामा तो केएल राहुल ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

IND vs NED : अय्यर ने 12 साल बाद युवराज सिंह जैसा किया कारनामा तो केएल राहुल ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर

Highlights:

भारत ने नीदरलैंड्स के सामने बनाया 410 रन

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने ठोके शतक

बेंगलुरु के मैदान में भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतकों से दिवाली मनाई. एक समय 200 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के बरसाए. जिससे अय्यर ने शतक के साथ युवराज सिंह के 12 साल पुराने कारनामे को जहां अंजाम दिया. वहीं केएल राहुल अब भारत के लिए वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

 

अय्यर ने मचाया धमाल 


दरअसल, भारत के लिए पिछली बार वर्ल्ड कप के किसी मैच में नंबर चार के बल्लेबाज युवराज सिंह ने शतक जड़ा था. युवराज ने साल 2011 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 113 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद अब वर्ल्ड कप के के किसी मैच में नंबर चार पर बैटिंग करते हुए भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने शतक जमाया है. अय्यर ने नीदरलैंड्स के सामने 94 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्के से 128 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि वर्ल्ड कप में ये उनके करियर का पहला शतक भी है.

 

राहुल ने बनाया रिकॉर्ड 


वहीं केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने बेंगलुरु के अपने घरेलू मैदान में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में भारत के लिए वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक ठोक डाला. इस कड़ी में उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा का 63 गेंदों में अफगानिस्तान के खिलाफ इसी टूर्नामेंट में ठोके गये सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है.

 

भारत ने बनाए 410 रन 


वहीं मैच की बात करें तो अय्यर (128) और राहुल (102) के शतकों से टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले खेलते हुए चार विकेट पर 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला. इन दोनों के अलावा विराट कोहली (51), शुभमन गिल (51) और रोहित शर्मा (61) ने भी फिफ्टी जड़ी. जिससे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेंगलुरु के मैदान में जमकर चौके-छक्के बरसाते हुए दिवाली मनाई.  

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली के शतक पर 'मैं बधाई क्यों दूं' कहने वाले श्रीलंकाई कप्तान ने मानी गलती, इस तरह से दी सफाई

बाबर आजम की कप्तानी पर लटकी तलवार तो साथी ने किया बचाव, पाकिस्तान की मानसिकता पर कह दी बड़ी बात
रवि शास्त्री ने फैंस और टीम इंडिया की बढ़ाई धड़कनें, बोले- यह वर्ल्ड कप नहीं जीता तो 12 साल...