World Cup 2023 : 'सवा लाख लोगों का मुंह अकेले बंद करवाने के लिए आग होनी चाहिए', पाकिस्तान की फ्लॉप बैटिंग पर भड़के शोएब अख्तर

World Cup 2023 : 'सवा लाख लोगों का मुंह अकेले बंद करवाने के लिए आग होनी चाहिए', पाकिस्तान की फ्लॉप बैटिंग पर भड़के शोएब अख्तर
शोएब अख्तर और बाबर आजम

Story Highlights:

भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हरायाशोएब अख्तर ने पाकिस्तान बैटिंग पर उठाए सवाल

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के महामुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली टीम को बुरी तरह सात विकेट से हार झेलनी पड़ी. जिसमें पाकिस्तान की बैटिंग पूरी तरह से फ्लॉप रही और 155 रन पर बाबर आजम जैसे ही मैच के दौरान आउट हुए. उसके बाद पाकिस्तान की पूरी टीम के सात विकेट महज 36 रन के अंदर गिर गए. जिससे पाकिस्तान की टीम 191 रन ही बना सकी और वह महामुकाबले में टीम इंडिया को टक्कर नहीं दे सकी. इस तरह करीब सवा लाख फैंस से भरे मैदान में भारत की जीत के जमकर नारे लगे. जिस पर अब शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दे डाला है.

शोएब अख्तर ने क्या कहा ?


पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम पर निशाना साधते हुए कहा कि सवा लाख बंदा अकेले चुप करवाने के लिए आग चाहिए होती है. ये सिर्फ तब हो सकता है जब आप के अंदर वो आग हो.

शादाब और इफ्तिखार पर निर्भर नहीं हो सकते 


अख्तर ने आगे सोशल मीडिया में डाले गए वीडियो में कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने बेहतरीन विकेट पर रन बनाने के मौके को बर्बाद कर डाला. पाकिस्तान की बैटिंग में मजबूत मध्यक्रम नजर नहीं आया. उनके पास सिर्फ चार बल्लेबाज हैं और इफ्तिखार अहमद व शादाब खान को आप मध्यक्रम में शामिल करके उन पर निर्भर नहीं कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्ट्रेलिया के लिए घर से आई अच्छी खबर, वर्ल्ड कप 2023 का बिगड़ा गणित सुधारने आ रहा है सूरमा खिलाड़ी
IND vs PAK: कोहली ने रितिका को लगाया गले, रिवाबा-प्रीति से पूछा हाल, होटल में अनुष्‍का के साथ किया सेलिब्रेट, Video