क्या वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगे हार्दिक पंड्या? मेडिकल टीम नहीं दे पा रही है कोई अपडेट, श्रीलंका के खिलाफ भी खेलना मुश्किल

क्या वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगे हार्दिक पंड्या? मेडिकल टीम नहीं दे पा रही है कोई अपडेट, श्रीलंका के खिलाफ भी खेलना मुश्किल
पंड्या की चोट पर अपडेट नहीं

Story Highlights:

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 100 रन से हरायाशमी ने 4 विकेट लेकर तोड़ी इंग्लैंड की कमरपंड्या की चोट पर नहीं मिल पा रहा है अपडेट

टीम इंडिया वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को जब बांग्लादेश के खिलाफ चोट लगी थी तब ऐसा लग रहा था कि टीम कमजोर पड़ जाएगी. लेकिन बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव और गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने बिल्कुल भी कमी नहीं खलने दी. पंड्या अब तक दो मुकाबले मिस कर चुके हैं. ऐसे में कहा जा रहा था कि श्रीलंका के खिलाफ उनकी वापसी होनी तय है. लेकिन मेडिकल टीम ने अब तक कोई अपडेट नहीं दिया है और कहा जा रहा है कि, पंड्या का इस मैच में भी खेलना मुश्किल है. 2 नवंबर को मुंबई में भारत की टक्कर श्रीलंका से है.

पंड्या की चोट पर अपडेट नहीं


पंड्या को बाएं पैर के टखने में चोट लगी थी और वो मुड़ गया था. उनका लिगामेंट टियर हो गया था. मेडिल टीम ने कहा है कि, वो पंड्या और एनसीए के साथ लगातार संपर्क में हैं. वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी कहा है कि, हम जल्द ही कुछ दिनों के भीतर अपडेट दे देंगे.

 

भारतीय टीम के भीतर हार्दिक पंड्या की वापसी हो पाएगी या नहीं फिलहाल कुछ कहा हीं जा सकता. क्योंकि टीम को सेमीफाइनल भी खेलना है. 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बाद भारत को कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को खेलना है और इसके बाद टीम 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी.

 

ये भी पढ़ें:

बीच मैच में कुलदीप यादव पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, फैसले से हुए नाराज, VIDEO वायरल

इंग्लैंड की जीत के बाद वर्ल्ड कप में भारत ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम

पाकिस्तान में टीवी पर दिखाई बाबर आजम की पर्सनल चैट, PCB चीफ जाका अशरफ ने लीक किया मैसेज, VIDEO