IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ेंगे, जानिए कब, कहां और कितने बजे शुरू होगी खिताबी जंग

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ेंगे, जानिए कब, कहां और कितने बजे शुरू होगी खिताबी जंग
रोहित शर्मा और पैट कमिंस

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हरायाअब वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का होगा सामना

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में जैसे ही ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कोलकाता के मैदान में तीन विकेट से हराया. उसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला तय हो गया. जिसमें पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना अब ख़िताबी जंग में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से होगा. इस तरह जैसे ही फाइनल की सूरत सामने आई. उसके बाद सभी भारतीय फैंस के मन में सवाल उठें लगे होंगे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia World Cup 2023 Final) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा.

कब और कहां खेला जाएगा फाइनल ? 


ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां रिकॉर्ड 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. वहीं टीम इंडिया ने चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है. जिसमें भारत अभी तक दो बार खिताबी मुकाबला जीत चुका है. जबकि एक बार उसे ऑस्ट्रेलिया से ही हार मिली है. अब साल 2003 के बाद एक बार फिर से वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

दोनों टीमों का प्रदर्शन 


दोनों टीमों की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां वर्ल्ड कप में पिछले 10 के 10 मुकाबले में जीत हासिल करके फाइनल पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच हारने के बाद लगातार आठ मुकाबले जीते हैं. लीग स्टेज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. जिसके बाद अब एक बार फिर से रोहित शर्मा की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी भारत को दिलाना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

SA vs AUS : 213 रनों के चेज में गिरते-पड़ते तीन विकेट से जीते कंगारू, साउथ अफ्रीका का सफर समाप्त, अब भारत-ऑस्ट्रेलिया में होगा फाइनल

वर्ल्ड कप 2023 में नाकामी के बाद इंग्लिश सितारे ने बिग बैश लीग को दिया झटका, इस कारण से खेलने से किया मना
World Cup Final में एयरफोर्स के प्लेन बिखेरेंगे जलवा, अहमदाबाद स्टेडियम में होगी रोमाचंक क्लोजिंग सेरेमनी, पीएम मोदी, धोनी समेत ये सितारे देखेंगे मैच!