जिस पल का हर कोई इंतजार कर रहा था, आखिरकार वो आ ही गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के लिए मैदान पर उतर गई है. टॉस ऑस्ट्रेलिीया के पक्ष में रहा और कप्तान पैट कमिंस (pat cummins) ने पहले गेंदबाजी चुनी. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. टॉस गंवाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वो पहले बल्लेबाजी ही चाहते थे. उन्होंने कहा कि बड़ा मैच है और स्कोरबोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन लगाने होंगे.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जॉश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जैंपा, जॉश हेजलवुड