भारत और नेदरलैंड्स (India vs Netherlands) की टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के आखिरी लीग मैच में आमने सामने है. टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है और नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच उसके लिए नॉकआउट की टक्कर से पहले तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है. मुकाबले का टॉस भारत के पक्ष में रहा है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने पहले बल्लेबाजी चुनी. टीम इंडिया और नेदरलैंड्स दोनों ने ही अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.
रोहित ने कहा कि पहले बल्लेबाजी चुनने की कोई खास वजह नहीं है. चाहे पहले बल्लेबाजी की हो या फिर गेंदबाजी. हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. बेहतर खेलने और सभी तैयारियों को परखने का एक और मौका है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
नेदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: वेस्ले, मैक्स, कॉलिन एकरमैन, सीब्रांड, स्कॉट एडवर्ड्स, बास डी लीड, तेजा, लोगन वान बीक, रुलोफ वान, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन
कमाल की फॉर्म में टीम इंडिया
रोहित शर्मा की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी और ऐसे में टीम की कोशिश नेदरलैंड्स के खिलाफ अपनी सभी कमियों को सुधारने की है. हालांकि इस अभियान में अभी तक बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों हर उम्मीद पर खरे उतरे हैं. भारत ने अपने 8 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर जगह बनाई. कोई भी टीम रोहित एंड कंपनी को टक्कर नहीं दे पाया.
ये भी पढ़ें :-