भारत और पाकिस्तान की टीम तैयार है वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 8वीं बार टकराने के लिए. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर यानी शनिवार को ये मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले दोनों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले खेले गए और सातों मैच भारत ने जीते, मगर क्या आप जानते हैं कि वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार दोनों टीमें कब टकराई थी. कम ही लोग शायद इस सवाल का जवाब जानते हो. अगर वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के पिछले मुकाबले की बात करें तो वो 2019 में खेल गया था, जहां मैनचेस्टर के मैदान पर भारत ने 89 रन से जीत हासिल की थी. रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर ताबड़तोड़ 114 रन ठोके थे. ये तो दोनों टीमों की पिछली मुलाकात की कहानी है, मगर वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की पहली मुलाकात तो साल 1992 में हुई थी और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने का भारत का सिलसिला भी वहीं से शुरू हुआ था.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर पहली जीत के हीरो सचिन तेंदुलकर रहे थे. तारीख 4 मार्च थी. मैदान सिडनी का था. क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने हुई थी. भारत-पाकिस्तान नाम से ही इस मुकाबले का पारा चढ़ गया था. दोनों देशों की रफ्तार भी कुछ घंटों के लिए थम गई थी. सिडनी का स्टेडियम तो भरा हुआ था ही. दोनों देशों में रेडियो, ब्लैक एंड व्हाइट टीवी…जिसके पास जो था, उसके पास बैठ गया. हाईवोल्टेज मैच का टॉस हुआ और भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी. शुरुआत खराब हुई. श्रीकांत 5 रन पर ही आउट हो गए. इसके बाद तो अजय जडेजा, कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, विनोद कांबली ने मिलकर भारत के स्कोर को 4 विकेट पर 147 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि 148 रन के स्कोर पर भारत को संजय मांजरेकर के रूप में 5वां झटका लगा. वो गोल्डन डक हुए.
आखिर तक टिके रहे सचिन
30.1 ओवर में जैसे ही तेंदुलकर ने सोहेल की पारी को 62 रन पर रोका. हर जगह वो छा गए. उन्होंने सोहेल को श्रीकांत के हाथों कैच आउट करवाया. इस विकेट के बाद तो पूरी पाकिस्तानी टीम ने भारत के सामने घुटने टेक दिए और पूरी पाकिस्तानी टीम 48.1 ओवर में 173 रन पर ऑलआउट हो गई. कपिल देव, मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ ने 22 विकेट लिए, जबकि सचिन तेंदुलकर और वेंकटपति राजू को 11 सफलता मिली. पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में पहली जीता का जश्न पूरे हिन्दुस्तान ने मनाया. सचिन तेंदुलकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन पर फैंस का भरोसा और बढ़ गया.