भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 का हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस हाईवोल्टेज टक्कर के लिए पूरी तरह से तैयार है. रोहित शर्मा और बाबर आजम की सेना ने कमर कस ली है. ये मुकाबला अहमदाबाद का पारा बढ़ाने वाला है, मगर इस मैच से पहले भी अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में धमाल मचेगा, जिसका मंच सज चुका है.
दरअसल भारत और पाकिस्तान मैच से पहले नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बीसीसीआई प्री मैच शो का आयोजन करेगा, जिसमें सिंगर शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह जैसे जाने माने सिंगर रंग जमाने वाले हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी कि मैच से पहले तीनों सिंगर्स स्टेडियम में लाइव परफॉर्मेंस देंगे.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
ओपनिंग मैच से पहले नहीं हुई सेरेमनी
इस इवेंट को वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी भी माना जा रहा है. 5 अक्टूबर से शुरू हुए क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच इसी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. दोनों टीमें पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीम है और उन दोनों के मुकाबले से ही इस वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई, मगर ओपनिंग मैच से पहले कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी.
कितने बजे शुरू होगी सेरेमनी
पहले ऐसी खबरें थी कि बीसीसीआई ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन करवाने वाला था, मगर फिर उसे रद्द कर दिया गया. हालांकि बोर्ड ने ऑफिशियल ओपनिंग सेरेमनी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया था, मगर भारत और पाकिस्तान की टक्कर से पहले प्री मैच शो का अब उसने सोशल मीडिया पर ऐलान किया. सेरेमनी दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: