World Cup 2023 Opening Ceremony: IND vs PAK मैच में पहले सजेगा मंच, शंकर महादेवन-अरिजीत सिंह समेत और कौन जमाने वाला है रंग

World Cup 2023 Opening Ceremony:  IND vs PAK मैच में पहले सजेगा मंच, शंकर महादेवन-अरिजीत सिंह समेत  और कौन जमाने वाला है रंग
भारत और पाकिस्‍तान के बीच टक्‍कर

Highlights:

अहमदाबाद में भारत और पाकिस्‍तान की टक्‍करप्री मैच शो का भी आयोजन

भारत और पाकिस्‍तान के बीच शनिवार को वर्ल्‍ड कप 2023 का हाईवोल्‍टेज मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस हाईवोल्‍टेज टक्‍कर के लिए पूरी तरह से तैयार है. रोहित शर्मा और बाबर आजम की सेना ने कमर कस ली है. ये मुकाबला अहमदाबाद का पारा बढ़ाने वाला है, मगर इस मैच से पहले भी अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में धमाल मचेगा, जिसका मंच सज चुका है. 
 

दरअसल भारत और पाकिस्‍तान मैच से पहले नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में बीसीसीआई प्री मैच शो का आयोजन करेगा, जिसमें सिंगर शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह जैसे जाने माने सिंगर रंग जमाने वाले हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट करके जानकारी दी कि मैच से पहले तीनों सिंगर्स स्‍टेडियम में लाइव परफॉर्मेंस देंगे. 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 


 

ओपनिंग मैच से पहले नहीं हुई सेरेमनी

 

इस इवेंट को वर्ल्‍ड कप की ओपनिंग सेरेमनी भी माना जा रहा है. 5 अक्‍टूबर से शुरू हुए क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच इसी स्‍टेडियम में इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया था. दोनों टीमें पिछले वर्ल्‍ड कप की फाइनलिस्‍ट टीम है और उन दोनों के मुकाबले से ही इस वर्ल्‍ड कप की शुरुआत हुई, मगर ओपनिंग मैच से पहले कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी. 

 

 

 

कितने बजे शुरू होगी सेरेमनी

 

पहले ऐसी खबरें थी कि बीसीसीआई ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन करवाने वाला था, मगर फिर उसे रद्द कर दिया गया. हालांकि बोर्ड ने ऑफिशियल ओपनिंग सेरेमनी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया था, मगर भारत और पाकिस्‍तान की टक्‍कर से पहले प्री मैच शो का अब उसने सोशल मीडिया पर ऐलान किया. सेरेमनी दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी. 

 

ये भी पढ़ें:

 

NZ vs BAN, World Cup 2023: विलियमसन खेलेंगे अपना 'ओपनिंग' मैच, कप्‍तान के लिए किसे जाना पड़ा बाहर, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग XI

IND vs PAK: इन 5 खिलाड़ियों पर पूरी टीम इंडिया निर्भर, कहीं हुई चूक तो पाकिस्तान नहीं देगा दूसरा मौका

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान की मैदानी जंग यहां देख सकते हैं बिल्कुल फ्री, जानिए क्या करना होगा